Hindi

काले रंग से घबराईं गहलोत की ये मंत्री, रैली में बवाल, ये है मामला

Hindi

भरतपुर में रेली के दौरान जाहिदा को पहनाया काला दुपट्टा

भरतपुर को काटकर बने नए जिले डीग में रैली के दौरान विरोध स्वरूप जाहिदा को काला दुपट्टा कुछ लोगों ने पहान दिया। 

Image credits: social media
Hindi

जाहिदा के समर्थकों ने पीटा तो बवाल

जाहिदा को रैली के दौरान काला दुपट्टा पहनाकर विरोध जताने वाले लोगों को जब समर्थकों ने पीटा तो उन्होंने भी हाथापाई की जिसपर हंगामा हो गया। पुलिस ने लाठी भांजकर कंट्रोल किया।

Image credits: social media
Hindi

रैली में विरोध और हंगामे पर बीच में ही लौटीं मंत्री जाहिदा

डीग में स्थित कामां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का जनसंपर्क कार्यक्रम था। इस दौरान रैली निकालनी थी लेकिन हंगामा होने पर वह वापस लौट गईं।

Image credits: social media
Hindi

नोटों की माला, नोटों का मुकुट पहनने के केस में हुईं थीं ट्रोल

नोटों की माला, नोटों का मुकुट पहनने के मामले में ट्रोल होने वाली गहलोत सरकार की मंत्री जाहिदा खान।  

Image credits: social media
Hindi

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल से भी दिखी थी घनिष्ठता

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ भी राजस्थान की इस महिला की घनिष्ठता दिखाई दी थी। जाहिदा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कई मामलों में बात भी की थी।

Image credits: social media

600cr. की बर्थडे पार्टी, न नेता-न हीरो, फिर सेलीब्रेशन करने वाला कौन?

मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी, जानें कैसा होगा गहलोत का राजस्थान

कौन हैं एल्विश यादव जिनके संग फोटो लेने को बेकाबू हुई भीड़,यहां देखें

राजस्थान में चलेगी अनोखी ट्रेन, किराया 2 हजार-जहां चाहेंगे वहां रुकेगी