काले रंग से घबराईं गहलोत की ये मंत्री, रैली में बवाल, ये है मामला
Rajasthan Oct 07 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
भरतपुर में रेली के दौरान जाहिदा को पहनाया काला दुपट्टा
भरतपुर को काटकर बने नए जिले डीग में रैली के दौरान विरोध स्वरूप जाहिदा को काला दुपट्टा कुछ लोगों ने पहान दिया।
Image credits: social media
Hindi
जाहिदा के समर्थकों ने पीटा तो बवाल
जाहिदा को रैली के दौरान काला दुपट्टा पहनाकर विरोध जताने वाले लोगों को जब समर्थकों ने पीटा तो उन्होंने भी हाथापाई की जिसपर हंगामा हो गया। पुलिस ने लाठी भांजकर कंट्रोल किया।
Image credits: social media
Hindi
रैली में विरोध और हंगामे पर बीच में ही लौटीं मंत्री जाहिदा
डीग में स्थित कामां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का जनसंपर्क कार्यक्रम था। इस दौरान रैली निकालनी थी लेकिन हंगामा होने पर वह वापस लौट गईं।
Image credits: social media
Hindi
नोटों की माला, नोटों का मुकुट पहनने के केस में हुईं थीं ट्रोल
नोटों की माला, नोटों का मुकुट पहनने के मामले में ट्रोल होने वाली गहलोत सरकार की मंत्री जाहिदा खान।
Image credits: social media
Hindi
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल से भी दिखी थी घनिष्ठता
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ भी राजस्थान की इस महिला की घनिष्ठता दिखाई दी थी। जाहिदा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कई मामलों में बात भी की थी।