राजस्थान के बहरोड़ जिले में बिग बॉस विनर और यूट्यूब स्टार एल्विश यादव के कार्यक्रम में भीड़ उमड़ पड़ी। वह संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे।
बहरोड़ में एल्विश यादव के कार्यक्रम में उनकी झलक पाने और उनसे मिलने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए हल्की-फुल्की लाठी भी भांजनी पड़ी।
बिग बॉस विनर एल्विश यादव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे युवा। युवाओं में दिखा एल्विश का क्रेज।
एल्विश यादव का जन्म राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम राम अवतार सिंह यादव और मां का नाम सुषमा यादव है।
एल्विश यादव चर्चित भारतीय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता हैं। वह अप्रैल 2016 से हिंदी में कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं। उनके दोनों यूट्यूब चैनल पर 2.87 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
यू्ट्यूबर एल्विश यादव का कहना है कि बिग बॉस ओटीटी 2 जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस खिताब ने एक और पहचान दी।
बहरोड़ में आयोजित कार्यक्रम में एल्विश ने कई गाने गाए जिसपर युवा थिरकने को मजबूर हो गए। एल्विश के सॉन्ग पर लोगों ने जमकर मस्ती की।
कार्यक्रम के बाद एल्विश को भीड़ ने फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए घर लिया। धक्का-मुक्की शुरू होेने पर एल्विश वहां से निकल गए।