Hindi

घटती जा रही 'रेगिस्तान के जहाज' की संख्या, मुश्किल में राज्य पशु

Hindi

राजस्थान में वर्तमान में बचे हैं करीब ढाई लाख ऊंट

राजस्थान में वर्तमान में करीब दो लाख ऊंट बचे हैं. साल 2019 में हुई पशु गणना में ऊंटों की संख्या 2.52 लाख थी और इससे पहले 2012 में हुई पशुगणना में यह संख्या चार लाख थी.

Image credits: social media
Hindi

6 साल में कम हो गए करीब 2 लाख ऊंट

राजस्थान में ऊंटों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। राज्य पशु होने के बाद भी 6 सालों में ऊंटों की संख्या करीब दो लाख तक कम हो गई।  

Image credits: social media
Hindi

ऊंट संरक्षण के लिए सीएम गहलोत ने जारी की धनराशि

सीएम गहलोत ने ऊंट संरक्षण योजना के तहत 2.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत पशु चिकित्सक मादा ऊंट और बच्चे को टैग लगाकर पहचान पत्र देंगे ताकि उन्हें सुविधाएं मिल सकें।

Image credits: social media
Hindi

ऊंटों के पालन पोषण के लिए मिलेगी ये धनराशि

ऊंटों के संरक्षण के लिए पशु पालकों 5000 रुपये, ऊंट के बच्चे के एक साल पूर्ण होने पर दूसरी किश्त में फिर से 5000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है.

Image credits: social media
Hindi

पर्यटकों को पसंद है ऊंट की सवारी

कहते हैं राजस्थान गए और ऊंट की सवारी न की तो क्या किया। ऐसे में पर्यटकों यहां ऊंटों की सवारी का शौक है। ऊंटों की घटती संख्या पर्यटन के लिहाज से चिंता की बात है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान महोत्सव में फेमस है ऊंटों का नृत्य

हर साल होने वाले राजस्थान महोत्सव में ऊंट का शानदार नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

Image credits: social media
Hindi

दूल्हे के लिए भी शान की सवारी

राजस्थान में कई शादियों में भी बारात ऊंट से ले जाई जाती है। दूल्हा भी घोड़ी या महंगी कार के बजाए रेगिस्तान के इस जहाज यानी ऊंट पर दुल्हन लेने जाना पसंद करता है।

Image Credits: social media