Hindi

कोटा में अब कोचिंग संस्थानों को फॉलो करने होंगे ये नियम, यहां देखें

Hindi

कोचिंग में टेस्ट या परीक्षा 21 दिन की अवधि में हो

कोचिंग संस्थानों में चलने वाली क्लासेज यदि लगातार चल रही हैं तो स्टूडेंट का टेस्ट या परीक्षा 21 दिनों की अवधि में किया जाए। यदि कोर्स पूरा हो चुका है तो 7 दिन की अवधि में हो।

Image credits: social media
Hindi

टेस्ट के अगले दिन स्टूडेंट्स को छुट्टी दी जाए

जिस दिन टेस्ट या परीक्षा करवाई जाए उसके अगले दिन स्टूडेंट्स को छुट्टी दी जाए, जिससे कि वह खुद को रिलैक्स फील कर सके।

Image credits: social media
Hindi

टेस्ट में शामिल होने के लिए कोचिंग न डाले दबाव

जब भी कोई कोचिंग परीक्षा या टेस्ट करवाती है तो स्टूडेंट खुद की इच्छा के अनुसार उसमें शामिल हों, न कि कोचिंग के दबाव से।

Image credits: social media
Hindi

टेस्ट के बाद एनालिसिस सेशन हो

टेस्ट या परीक्षा होने के बाद उसके एनालिसिस सेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही जो स्टूडेंट एवरेज से नीचे हैं तो उनके लिए स्पेशल सेशन आयोजित करवाए जाने चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

kota student

कोई भी कोचिंग टेस्ट या परीक्षा लेती है तो उसका रिजल्ट 3 दिन बाद ही जारी किया जाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

टेस्ट रिजल्ट सार्वजनिक नहीं किया जाए

टेस्ट या परीक्षा के रिजल्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए और रिजल्ट को स्टूडेंट या उनके परिजन तक भिजवाया जाए। इसके साथ ही रिजल्ट में रैंक सिस्टम को बंद किया जाए।

Image credits: social media
Hindi

कोटा में 12 महीने में 21 सुसाइड

कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की सुसाइड की घटनाएं थम नहीं नहीं रही हैं। 12 महीने में यहां पर 21 से ज्यादा स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं।

Image credits: social media

कौन है ये कॉमेडियन, जो अशोक गहलोत के सामने लड़ेगा विधायक का चुनाव!

IAS टीना डाबी के बेटे की फोटाे वायरल, मौसा को किया बर्थडे विश

राजस्थान में चुनाव से पहले विधायक बन गए नेता, जनता के किए जूते पॉलिश

राजस्थान में फिर लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार, बार-बार आने की वजह क्या