पंडित धीरेंद्र शास्त्री 6 से 8 अक्टूबर तक अलवर में रहेंगे। यहां लोहिया के तिबारा स्थित ग्राउंड में वह हनुमत कथा करेंगे।
7 अक्टूबर को बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा के नाम से भी जानता है। सीकर में भी धीरेंद्र शास्त्री कुछ दिनों पहले सभा करके गए थे।
अलवर में कार्यक्रम के लिए गुड़गांव से आई टीम पंडाल बना रही है। सभा स्थल पर भक्तों के बैठने के लिए बढ़िया कारपेट बिछाया गया है। 40 एलईडी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा अपने प्रवचनों में हिन्दुत्व की बात करते हैं। हिन्दू धर्म को लेकर पक्ष रखते हैं और भाजपा भी हिन्दुत्व को ही मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ती है।
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अक्सर भाजपा से जुड़े होने की चर्चा होती रही है। हालांकि भाजपा और शास्त्री दोनों ने इससे इनकार किया है।