Hindi

राजस्थान की यह लेडी IAS अफसर हरियाणा के विधायक के साथ लेंगी सात फेरे

Hindi

सिक्किम से हरियाणा कैडर होगा

मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली आईएएस अफसर परी बिश्नोई का जल्द ही कैडर बदलने वाला है। अब वह सिक्किम से हरियाणा कैडर में आने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

विधायक भव्य बिश्नोई के साथ करेंगी शादी

बता दे कि जल्द ही परी बिश्नोई जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। वह विधायक भव्य बिश्नोई के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

केंद्र सरकार को कैडर चैंज के लिए भेजा आवदेन

शादी से पहले आईएएस परि ने केंद्र सरकार को कैडर बदलने का आवेदन भेजा था जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अपने माता-पिता की देखभाल करनी है। 

Image credits: social media
Hindi

परी सिक्किम के गंगटोक में SDM

हरियाणा सरकार से NOC मिलने के बाद जल्द ही इनका कैडर चेंज हो जाएगा और हरियाणा के आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में एक और नाम शामिल होगा। परी सिक्किम के गंगटोक में SDM हैं।

Image credits: social media
Hindi

आदमपुर से भाजपा की बनेंगी दुल्हन

परी बिश्नोई साल 2020 की आईएएस अफसर है। जिन्होंने बीती साल हरियाणा की हिसार जिले की आदमपुर सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले भव्य बिश्नोई से सगाई की है।

Image credits: social media
Hindi

परि के दादा चार बार रह चुके हैं सरपंच

परी का परिवार ग्रामीण क्षेत्र का है जिनके दादा गोपीराम चार बार सरपंच रह चुके हैं। वही मां सुशीला देवी जीआरपी में कांस्टेबल और पिता मनीराम एडवोकेट है।

Image credits: social media
Hindi

अजमेर और दिल्ली से की है पढ़ाई

परी बिश्नोई ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से की और फिर कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गई इसके बाद अजमेर में आकर पोस्ट ग्रेजुएशन की और तीसरे प्रयास में वह आईएएस बनी।

Image Credits: social media