तिमणगढ़ किले में 80 से अधिक प्राचीर हैं, इसके मुख्य द्वार को जगनपोल के नाम से जाना जाता था, खजाने की अफवाहों के चलते असामाजिक तत्वों ने किले को खंडहर बना दिया
कहावतें हैं कि इस किले को एक नटनी के श्राप के चलते नष्ट किया गया था, किला बहुत सुंदर होने पर भी पर अपना वैभव बचाकर नहीं रख सका
तिमणगढ़ दुर्ग का निर्माण महाराजा तिसमान ने करवाया था, वे दूसरी शताब्दी के बहुत ही शक्तिशाली शासक थे, इनका साम्राज्य आधुनिक हरियाणा, पंजाब से लेकर सिंध तक फैला हुआ था
किला 1196 और 1244 ई. के बीच मुहम्मद गौरी के कब्जे में रहा, कहते हैं कि सागर झील के तल पर पारस पत्थर है, जो लोहे को सोना बना देता है
तिमणगढ़ किला राजस्थान के करौली जिले में है, किला 1100 ई. में बनवाया गया था, जिसे जल्द नष्ट कर दिया गया, किले को 1244ई में चौलुक्यी राजा तीमंपल ने दोबारा बनवाया था
किवदंतियां हैं कि किले में अष्ठधातु की प्राचीन और मिट्टी की विशाल और छोटी मूर्तियों को किले के मंदिर के नीचे छुपाया गया है