राजस्थान में इलेक्शन को लेकर दो माह से भी कम समय है। ऐसे में भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है।
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं।
संसद के विशेष सत्र के दौरान रमेश बिधूड़ी ने सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। विपक्षी दलों ने इसकी निंदा भी की थी।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है। बिधूड़ी ने अपने प्रोफेशन में वकील, किसान और सोशल वर्कर लिख रखा है।
रमेश बिधूड़ी ने 2003 से 2008 तक भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। वह 2003 से मई 2014 तक दिल्ली में विधायक भी रहे। 2014 फिर 2019 में वह लोकसभा सदस्य चुने गए।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले की जिम्मेदारी दी गई है। यहां से कद्दावर नेता सचिन पायलट विधायक हैं। ऐसे में पायलट के गढ़ में खुद को साबित करने की चुनौती होगी।