राजस्थान की बेटी ने 41 साल बाद भारत को दिलवाया गोल्ड मेडल, रचा इतिहास
Rajasthan Sep 27 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
किया पूरे देश में राजस्थान का नाम रोशन
राजस्थान की बेटी दिव्य कीर्ति सिंह ने पूरे देश में राजस्थान का नाम रोशन कर दिया है। उसने एशियन गेम्स 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया है।
Image credits: social media
Hindi
41 साल बाद घुड़सवारी में मेडल
दिव्य कीर्ति के सहयोग से इंडिया को 41 साल बाद एशियन गेम्स में घुड़सवारी में मेडल मिला है। राजस्थान में लगातार जश्न का माहौल है। हर कोई उसके परिवार को बधाई दे रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
दिव्यकीर्ति सिंह के साथ चीन में हैं पिता
दिव्यकीर्ति मूल रूप से जयपुर की रहने वाली है। उसके पिता विक्रम सिंह वर्तमान में अपने परिवार के साथ बेटी की हौसला अफजाई करने के लिए हांगझाऊं में मौजूद हैं।
Image credits: social media
Hindi
दिव्यकीर्ति बेटी व्यक्तिगत टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगी
राजस्थान की इस बेटी ने घुड़सवारी में ड्रेसाज टीम में शामिल रहकर यह मेडल जीता है। हालांकि अभी राजस्थान की यह बेटी व्यक्तिगत टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगी।
Image credits: social media
Hindi
बचपन के शौक ने दिलवाया गोल्ड
दिव्य कीर्ति को बचपन से ही घोड़ा देखकर अच्छा सवारी का शौक चढ़ा और फिर धीरे-धीरे वह इतनी ज्यादा ट्रेंड हो गई कि एशियन गेम्स का हिस्सा बनकर गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया।