नाइट पार्टी में मलाइका ने ऐसा किया जो लोग हो गए 'मजबूर', देखते रह गए..
Hindi

नाइट पार्टी में मलाइका ने ऐसा किया जो लोग हो गए 'मजबूर', देखते रह गए..

गाला नाइट में मलाइका ने लगाई जब आग
Hindi

गाला नाइट में मलाइका ने लगाई जब आग

जयपुर के सीतापुरा इलाके में चल रहे राजप्लास्ट सेमिनार में गाला नाइट का आयोजन हुआ। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने कई बॉलीवुड हिट्स पर परफॉर्म किया।

Image credits: social media
मुन्नी बदनाम के गानों पर जब नाची मलाइका तो...
Hindi

मुन्नी बदनाम के गानों पर जब नाची मलाइका तो...

मलाइका अरोड़ा ने ट्रेंड में चल रहे परम सुंदरी जैसे गानों पर भी परफॉर्म किया। जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित था। जब मुन्नी बदनाम गाने पर परफॉर्म किया तो हर कोई थिरकता नजर आया।

Image credits: social media
2000 से ज्यादा बिजनेस कंपनियां मौजूद रहीं
Hindi

2000 से ज्यादा बिजनेस कंपनियां मौजूद रहीं

राजप्लास्ट का आयोजन जेईसीसी में चल रहा है। जहां पर 2000 से ज्यादा बिजनेस कंपनियां मौजूद है। इस इवेंट में सभी कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारियां दे रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

अब अगला आयोजन 2025 में...

आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन राजस्थान में होने बेहद जरूरी है। अब अगला आयोजन 2025 में ही होगा।

Image credits: social media
Hindi

मालाइका के साथ सेल्फी की होड़

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मलाइका अरोड़ा वहां से जाने लगी तो वहां मौजूद लोगों के बीच मलाइका के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई।

Image credits: social media
Hindi

मलाइका के डांस का हर कोई दीवाना था

मलाइका के डांस का हर कोई दीवाना था। चारों तरफ वन्स मोर…वन्स मोर के गूंज सुनाई दे रही थी। आपको बता दे कि मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लव अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहती है।

Image credits: social media

राघव चड्डा बने दूल्हा-पहनी व्हाइट शेरवानी, सामने आईं शादी की तस्वीरें

Miss India फाइनलिस्ट बनी IAS, सिर्फ 10 महीने की पढ़ाई में पास की UPSC

कुछ देर बाद नाव से जाएगी राघव चड्डा की बारात, केजरीवाल-भगवत मान बाराती

इस महिला से सीखे सफलता का मंत्र: इन 3 चीजों से दूरी बनकार बन गई IAS