Miss India फाइनलिस्ट बनी IAS, सिर्फ 10 महीने की पढ़ाई में पास की UPSC
Rajasthan Sep 24 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
10 महीने की पढ़ाई में यूं बनीं आईएएस अफसर
राजस्थान की एक बेटी ऐसी भी है जिसने केवल 10 महीने की पढ़ाई में देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल आईएफएस का एग्जाम पास कर लिया। इसके पहले यह लड़की मॉडलिंग करती थी।
Image credits: social media
Hindi
2015 में मिस दिल्ली का क्राउन जीता
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण की। यह वही ऐश्वर्या है जो मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट रह चुकी है और जिसने 2015 में मिस दिल्ली का क्राउन जीता था।
Image credits: social media
Hindi
सिविल सर्विसेज परीक्षा में 93 वीं रैंक हासिल
राजस्थान की इस बेटी ने साल 2019 में सिविल सर्विसेज परीक्षा में 93 वीं रैंक हासिल की थी। राजस्थान की इस बेटी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का भी शौक है।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर फोटो करती हैं शेयर
ऐश्वर्या अपनी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड करती है। जिन्हें काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मॉडलिंग या फिर कुछ ओर एक जिद सब बना देती
ऐश्वर्या का मानना है कि हम चाहे कम कोई भी करें चाहे वह पढ़ाई हो या फिर मॉडलिंग बस हमें ठान लेना चाहिए कि जो हमें करना है वह तो करना ही है।
Image credits: social media
Hindi
यूपीएससी की पढ़ाई का फॉर्मूला शेयर किया
ऐश्वर्या ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है, ऐश्वर्या ने यूपीएससी की पढ़ाई का फॉर्मूला शेयर करते हुए कहा कि- 10 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे सोना और 6 घंटे अपनी पसंद का कोई भी काम करना।