लीला पैलेस में दुल्हन के पास पहुंचने से पहले राघव चड्ढा पहले विंटेज कार का सफर करेंगे और उसके बाद बारात समेत बोट में बैठकर अपनी दुल्हन के पास पहुंचेंगे।
राघव चड्डा ने राजस्थान की मशहूर और राजघरानों की खास विंटेज कार को बुलवाया है। इस विंटेज कार को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
राजस्थान में तीन शहरों में विंटेज कारों को रेंट पर दिया जाता है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर है, जो विंटेज कारें किराए पर दी जाती है वे अंग्रेजों के जमाने की है ।
राजस्थान में विंटेज कारों का किराया 9000 प्रतिदिन से लेकर 2 लाख प्रतिदिन तक है। विंटेज कार लेने के बाद कार को चलाने वाले ड्राइवर का खर्च भी इसी में शामिल है।
जिस होटल में राघव चड्ढा ठहरे हैं, उस होटल से उन्हें विंटेज कार में सिर्फ 400 मीटर तक का सफर करना है। इस 400 मीटर के लिए करीब ₹2 लाख किराए की विंटेज कर लेने की बात सामने आ रही है।
शनिवार सुबह चूड़ा रस्म हुई, फिर हल्दी लगी और अब शाम को संगीत रखा गया है। जिसमें कई बड़े सेलिब्रेटी दिखने वाले हैं। राघव- परिणीति की शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।