दूल्हा राघव ने मंगवाई स्पेशल विटेंज कार, बारात से पहले करेंगे सफर
Rajasthan Sep 23 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राघव खास अंदाज में दुल्हन को लेने जाएंगे
लीला पैलेस में दुल्हन के पास पहुंचने से पहले राघव चड्ढा पहले विंटेज कार का सफर करेंगे और उसके बाद बारात समेत बोट में बैठकर अपनी दुल्हन के पास पहुंचेंगे।
Image credits: social media
Hindi
बारात से पहले विंटेज में करेंगे सफर
राघव चड्डा ने राजस्थान की मशहूर और राजघरानों की खास विंटेज कार को बुलवाया है। इस विंटेज कार को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
बारात से पहले विंटेज कार का होगा यूज
राजस्थान में तीन शहरों में विंटेज कारों को रेंट पर दिया जाता है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर है, जो विंटेज कारें किराए पर दी जाती है वे अंग्रेजों के जमाने की है ।
Image credits: social media
Hindi
2 लाख प्रतिदिन है विंटेज कार का किराया
राजस्थान में विंटेज कारों का किराया 9000 प्रतिदिन से लेकर 2 लाख प्रतिदिन तक है। विंटेज कार लेने के बाद कार को चलाने वाले ड्राइवर का खर्च भी इसी में शामिल है।
Image credits: social media
Hindi
400 मीटर के लिए लाख किए खर्च
जिस होटल में राघव चड्ढा ठहरे हैं, उस होटल से उन्हें विंटेज कार में सिर्फ 400 मीटर तक का सफर करना है। इस 400 मीटर के लिए करीब ₹2 लाख किराए की विंटेज कर लेने की बात सामने आ रही है।
Image credits: social media
Hindi
शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू
शनिवार सुबह चूड़ा रस्म हुई, फिर हल्दी लगी और अब शाम को संगीत रखा गया है। जिसमें कई बड़े सेलिब्रेटी दिखने वाले हैं। राघव- परिणीति की शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।