Hindi

दूल्हा राघव ने मंगवाई स्पेशल विटेंज कार, बारात से पहले करेंगे सफर

Hindi

राघव खास अंदाज में दुल्हन को लेने जाएंगे

लीला पैलेस में दुल्हन के पास पहुंचने से पहले राघव चड्ढा पहले विंटेज कार का सफर करेंगे और उसके बाद बारात समेत बोट में बैठकर अपनी दुल्हन के पास पहुंचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

बारात से पहले विंटेज में करेंगे सफर

राघव चड्डा ने राजस्थान की मशहूर और राजघरानों की खास विंटेज कार को बुलवाया है। इस विंटेज कार को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

बारात से पहले विंटेज कार का होगा यूज

राजस्थान में तीन शहरों में विंटेज कारों को रेंट पर दिया जाता है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर है, जो विंटेज कारें किराए पर दी जाती है वे अंग्रेजों के जमाने की है ।

Image credits: social media
Hindi

2 लाख प्रतिदिन है विंटेज कार का किराया

राजस्थान में विंटेज कारों का किराया 9000 प्रतिदिन से लेकर 2 लाख प्रतिदिन तक है। विंटेज कार लेने के बाद कार को चलाने वाले ड्राइवर का खर्च भी इसी में शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

400 मीटर के लिए लाख किए खर्च

जिस होटल में राघव चड्ढा ठहरे हैं, उस होटल से उन्हें विंटेज कार में सिर्फ 400 मीटर तक का सफर करना है। इस 400 मीटर के लिए करीब ₹2 लाख किराए की विंटेज कर लेने की बात सामने आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू

शनिवार सुबह चूड़ा रस्म हुई, फिर हल्दी लगी और अब शाम को संगीत रखा गया है। जिसमें कई बड़े सेलिब्रेटी दिखने वाले हैं।  राघव- परिणीति की शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Image credits: google

लीला पैलेस में परिणीति-राघव को लगी हल्दी, शादी में आएंगे 3 मुख्यमंत्री

परिणीति की शादी में उदयपुर आ रहीं उनकी बेस्ट बडी, जानें कौन हैं ये

दुल्हन बनने जा रही परिणीति चोपड़ा की ये हैं खास फिल्में

कलीरो में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, राघव के लिए बनेंगी पंजाबी दुल्हन?