सांसद राघव चड्डा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। उदयपुर के होटल लीला पैलेस में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई गई है।
राजस्थान के सबसे लग्जरी और हैरिटेज होटल लीला पैलेस चार अलग अलग जगहों पर चार प्रोग्राम रखे गए हैं। सबसे पहले शनिवार सुबह चूड़ा रस्म हुई, फिर हल्दी लगी और अब शाम को संगीत रखा गया है।
राघव एवं परिणीति की शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस रॉयल वेडिंग में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी परिणीति-राघव की शादी में शिरकत करेंगे। वह कल शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर पहुंचेंगे। रात 9 बजे तक शादी अटेंड कर वापस जयपुर आएंगे।
परिणीति-राघव को शुभकामनाएं देने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और परिवार के साथ कल दोपहर में दिल्ली से उदयपुर पहुंचेंगे।
दूल्हा-दुल्हन परिणीति राघव को आशीर्वाद देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ से उदयपुर पहुंचेंगे।
इस शाही शादी में तीन राज्यों के आने के कारण सिक्योरिटी सिस्टम को और मजबूत किया गया है। उदयपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सैंकड़ों बाउंसर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।