Rajasthan

कलीरो में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, राघव के लिए बनेंगी पंजाबी दुल्हन?

Image credits: social media

दुल्हन बनने जा रहीं परिणीति

करीब 2 साल तक की रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार आज सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी करने जा रहे हैं।

Image credits: social media

परिणीति-राघव की शादी की थीम

परिणीति-राघव 24 सितंबर की शाम सात फेरों के बंधन में बंधेंगे। शादी के कार्यक्रम आज से शुरू होने वाले हैं। यह पूरी शादी 90 के थीम पर रहेगी, हालांकि हर कार्यक्रम की भी अलग-अलग थीम है।

Image credits: social media

पेस्टल कलर का आउटफिट पहनेंगी परिणीति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के तैयार किए कपड़े पेस्टल कलर का आउटफिट पहनेंगी।

Image credits: social media

पंजाबी दुल्हन बनना चाहती हैं परिणीति

बताया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले दूल्हे राजा यानि राघव चड्डा के लिए पंजाबी दुल्हन बनना चाहती हैं।

Image credits: social media

परिणीति का शादी में कलीरो लुक

परिणीति शादी में कलीरो में नजर आएगी। पोर्ट्स की माने तो परिणीति का चूड़ा और कलीरे का डिजाइन उनके और राघव चड्ढा के लव स्टोरी और दोस्ती को दर्शाएगा।

Image credits: social media

शादी के बाद भी चूड़े को नहीं उतारेंगी परिणीति

आज से शादी में कार्यक्रमों की शुरुआत चूड़ा सेरेमनी से होगी। परिणीति चोपड़ा शादी के बाद जल्द से अपने चूड़े को नहीं उतारेगी बल्कि वह लंबे समय तक इस पहने रखेगी।

Image credits: social media

हर रस्में के लिए होगी खास ड्रेस

परिणीति ने शादी के हर कार्यक्रम के लिए अपने कपड़े फैशन डिजाइनर की बजाय खुद सेलेक्ट किए हैं। शादी में कार्यक्रमों की शुरुआत चूड़ा सेरेमनी से होगी।

Image credits: social media