Rajasthan

क्या कपिल शर्मा को मिला परिणीति चोपड़ा की वेडिंग का इनविटेशन

Image credits: socail media

परिणीति ने कपिल शर्मा को नहीं दिया न्योता

परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को राघव चड्ढा के साथ होनी है। शादी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ कई राजनेता भी शामिल होंगे, पर मेहमानों की लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम नहीं दिख रहा।

Image credits: social media

फेमस टीवी स्टार कपिल शर्मा को परिणीति ने नहीं बुलाया

परिणीति चोपड़ा की शादी में जारी मेहमानों की लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम नहीं है। कपिल शर्मा को क्या इस रॉयल वेडिंग का इनविटेशन नहीं मिला? 

Image credits: social media

कई बार कपिल के शो पर आ चुकी हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो पर कई बार आ चुकी है। इस दौरान कपिल और परिणीति की केमेस्ट्री भी शो पर अच्छी नजर आती थी।

Image credits: social media

साइना, केसरी समेत कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए शो पर आईं

परिणीति चोपड़ा साइना, केसरी, बिंदू समेत अपनी कई फिल्मों के प्रमोशन पर कपिल शर्मा के शो पर आ चुकी हैं। 

Image credits: social media

परिणीति के साथ अवार्ड शो भी होस्ट कर चुके हैं कपिल

परिणीति चोपड़ा के साथ कपिल शर्मा कई अवॉर्ड शो भी होस्ट करते नजर आए हैं। दोनों के बीच घनिष्ठता भी देखने को मिली है।

Image credits: social media