राजस्थान के ये होटल शाही शादियों और कई बड़े इवेंट्स के रहे हैं साक्षी
Rajasthan Sep 21 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान का आकर्षक रामबाग पैलेस
जयपुर का रामबाग पैलेस काफी लोकप्रिय है। यह एक सतही जमीन पर बना है। इसे एक महल की तरह बनाया गया है। रात में यहां की लाइटिंग और विंटेज कलाकारी और फर्नीचर लोगों के मन को लुभाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर का सामोद पैलेस
जयपुर के सामोद पैलेस शहर के बाहरी इलाके में बनाया गया है। पुरानी थीम पर बना यह पैलेस किसी आलीशान किले के समान दिखता है। यहां कई हॉलीवुड गाने भी शूट हो चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर का लेक पैलेस
उदयपुर में पिछोला झील के बीच बना लेक पैलेस बेस्ट वेडिस्टिनेशन है। होटल तक लोग नाव से जाते हैं। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म यह ‘जवानी है दीवानी’ की शूटिंग यहीं हुई थी।
Image credits: Our own
Hindi
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस शादी, फंक्शन के अलावा सरकार के कई बड़े कार्यक्रम भी किए जाते हैं। इस पैलेस में मीका सिंह सहित कई अन्य बड़े सिंगर्स भी परफॉर्म कर चुके हैं।
Image credits: Our own
Hindi
शिव निवास पैलेस, जयपुर
राजधानी जयपुर स्थित होटल शिव निवास पैलेस भी बिल्कुल हेरिटेज और राजा महाराजाओं की थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां ठहरने के लिए अलग-अलग सुइट भी बने हैं।
Image credits: Our own
Hindi
उदयपुर का लीला पैलेस
उदयपुर स्थित लीला पैलेस होटल को विश्व के बेहतरीन होटल का खिताब भी मिल चुका है। 24 सितंबर को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी भी यहीं से होगी।