कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश रहा ये गैंगस्टर कौन है...
Rajasthan Sep 21 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सुक्खा दुनेके की के बाद गोल्डी बरार की चर्चा जोरो पर
पंजाबी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या कर दी गई। इसी बीच मोस्ट वांडेट गैंगस्टर गोल्डी बरार की चर्चा जोरो पर है। वह भी अभी कनाडा रह रहा है।
Image credits: social media
Hindi
टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर
गोल्डी बरार भारत के टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में शामिल है। गोल्डी बरार मूल से पंजाब का रहने वाला है। जिस पर पंजाब सरकार ने दो करोड़ का इनाम रखा है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान पुलिस का भी मोस्ट वांडेट है गोल्डी
गोल्डी बरार राजस्थान पुलिस का भी मोस्ट वांडेट है। उसके खिलाफ राजस्थान के कई शहरों में एक्सटॉर्शन मनी डिमांड केस दर्ज हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिद्वू मूसेवाला के मर्डर का मास्टटरमाइंड
गोल्डी बरार पंजाबी सिंगर सिद्वू मूसेवाला के मर्डर का मास्टटरमाइंड है। उसने हत्या के लिए राजस्थान से बदमाश हायर किए थे।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका से अरेस्ट करने की खबरें आई थीं
गोल्डी को पिछले दिसम्बर में अमेरिका से अरेस्ट करने की खबरें आई थी सामनें, गोल्डी ने खुद इनका खंडन किया था।
Image credits: social media
Hindi
रकार ने दो करोड़ का इनाम रखा
गोल्डी बराड के नाम से कुछ दिन पहले जयपुर में एक डॉक्टर को दो करोड की एक्सटॉर्शन मनी के लिए धमकी आई थी, डॉक्टर को पुलिस एस्कॉर्ट दी गई थी।