Hindi

राघव चड्डा बने दूल्हा-पहनी व्हाइट शेरवानी, सामने आईं शादी की तस्वीरें

Hindi

शादी में करीब 100 गेस्ट शामिल

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शाही शादी की रस्में उदयपुर को होटल लीला पैलेस में शुरू हो चुकी है। इस शादी में करीब 100 गेस्ट शामिल हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

सफेद रंग की शेरवानी में राघव चड्ढा

दूल्हा बने राघव चड्ढा ने अपनी शादी में सफेद रंग की शेरवानी पहनी है। करीब दो बजे वह फूलों से सजी वोट से बारात लेकर निकलेंगे।

Image credits: social media
Hindi

बारात से पहले विंटेज कार का सफर

बारात पहले करीब 400 मीटर एक विंटेज कर में जाएगी और उसके बाद होटल लीला पैलेस की स्पेशल बोट में दूल्हा और बाराती जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

पंजाबी रीति रिवाज से हो रही परिणीति की शादी

यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से हो रही है । आज शादी के कार्यक्रमों से पहले कल शाम यानी शनिवार शाम को संगीत का कार्यक्रम रखा गया

Image credits: social media
Hindi

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी पहुंची

शादी के कार्यक्रम आज दोपहर 1:00 बजे से शुरू हो गी हैं। जो यह शाम करीब 6:30 बजे तक चलने वाले हैं । शादी में शामिल होने के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा उदयपुर पहुंच चुकी है ।

Image credits: social media
Hindi

मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर पहुंचे

सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर आ चुके हैं।‌ परिणीति चोपड़ा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के तैयार किए गए आउटफिट पहनने वाली है ।

Image credits: social media
Hindi

केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान बाराती

बारातियों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। वह कल संगीत सेरेमिनी में भी शामिल हुए थे।

Image credits: social media

Miss India फाइनलिस्ट बनी IAS, सिर्फ 10 महीने की पढ़ाई में पास की UPSC

कुछ देर बाद नाव से जाएगी राघव चड्डा की बारात, केजरीवाल-भगवत मान बाराती

इस महिला से सीखे सफलता का मंत्र: इन 3 चीजों से दूरी बनकार बन गई IAS

दूल्हा राघव ने मंगवाई स्पेशल विटेंज कार, बारात से पहले करेंगे सफर