जीजा राघव चड्डा का साले ने अपने चोपड़ा परिवार में किया खास वेलकम
Rajasthan Sep 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
एक-दूजे के हुए राघव-परिणीति
आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी की रस्में उदयपुर के होटल लीला पैलेस में निभाई गईं।
Image credits: social media
Hindi
इंटरनेट पर वायरल राघव-परिणीति की तस्वीरें
अब शादी के बाद परिणीति और राघव यानि कपल की वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
राघव चड्ढा का चोपड़ा परिवार में वेलकम
शादी के बाद अब परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग चोपड़ा ने अपनी जीजा यानि राघव चड्ढा का चोपड़ा परिवार में वेलकम किया है।
Image credits: social media
Hindi
'चोपड़ा और चड्ढा के लिए यह सब बहुत सुंदर था'
शिवांग ने जीजा के लिए प्यारा मैसेज भी लिखा है।"कुछ चीजें बिल्कुल सही लगती हैं। कुछ लोग बस सही लगते हैं। कुछ पल बेहद खूबसूरत होते हैं। चोपड़ा और चड्ढा के लिए यह सब बहुत सुंदर था।
Image credits: social media
Hindi
एक भाई फूड एंड ट्रैवल्स का बिजनेस करते
परिणीति के दो भाई हैं, एक सहज चोपड़ा तो दूसरा शिवांग चोपड़ा। सहज का दिल्ली में फूड एंड ट्रैवल्स का बिजनेस करते हैं। परिणीति खुद सोशल मीडिया पर बिजनेस को प्रमोट करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
परिणीति का दूसरा भाई है डॉक्टर
वहीं परिणीति के दूसरे भाई शिवांग जो दिखने में एकदम किसी हीरो से कम नहीं हैं। वह पैशे से एक डॉक्टर हैं। उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है।