राजस्थान में 25 करोड़ रुपये का नकली गुटखा, जानें कौन हैं ये तस्कर
Rajasthan Sep 26 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 25 करोड़ का नकली गुटखा पकड़ा
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 25 करोड़ रुपये का नकली गुटखे की खेप पकड़ी।
Image credits: Our own
Hindi
चित्तौड़गढ़ सीआईडी और पुलिस ने की छापेमारी
चित्तौड़गढ़ की सीआईडी टीम ने निंबाहेड़ा और कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में छापा मारा। यहां एक माह से नकली गुटखा तैयार किया जा रहा था।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान समेत यूपी, एमपी व अन्य राज्यों में भी होनी थी सप्लाई
राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में सप्लाई की जानी थी गुटखे की खेप।
Image credits: Our own
Hindi
एक महीने से बन रहा था गुटखा
आरोपियों ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया में कई बड़े गोदाम किराए पर ले रखे थे। तैयार माल वहां रखा जाता था और उसके बाद इसे अन्य राज्यों में राजस्थान से सप्लाई किया जाता था।
Image credits: Our own
Hindi
फैक्ट्री मैनेजर और सुपरवाइजर गिरफ्तार
फैक्ट्री के मैनेजर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की देखरेख में 30 लोगों का स्टाफ गुटखा बनाने और पैकिंग का काम कर रहे थे। माल को अन्य राज्यों के लिए डिस्पैच कर रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
8 करोड़ रुपये का तैयार माल और मशीनरी भी जब्त की
टीम ने 500 बैग में भरा 8 करोड़ रुपए का तैयार माल, करीब 15 करोड़ का कच्चा माल और अन्य सामान बरामद किया है। जबकि 2 करोड़ रुपए कीमत की छोटी मशीनरी भी जब्त की गई है।