Hindi

स्वर्ग देखना है तो भारत के इन स्पॉट पर जाइए, सब फ्री..विदेशी तक आते

Hindi

बीकानेर की रामपुरिया हवेली

राजस्थान ऐतिहासिक राज्य है। यहां की खूबसूरती स्वर्ग से कम नहीं है, जिसे देखने विदेश तक से लोग आते हैं। टूरिज्म डे पर सभी जगह एंट्री फ्री है। यह बीकानेर की रामपुरिया हवेली है।

Image credits: social media
Hindi

जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल

यह जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल है, जो दूर से देखने पर एकदम सोने की तरह चमकता है। हाल ही में यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

राजा महाराजाओं के महल

इतना ही नहीं यहां की जो होटल हैं उन्हें भी राजा महाराजाओं के महल की थीम पर ही तैयार किया गया है। तभी तो यहां के होटल और महलों में शादी करने दुनिया भर से लोग आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान का रेगिस्तानी है स्वर्ग

यदि बात करें राजस्थान की रेगिस्तानी इलाके की तो जोधपुर, जैसलमेर,बाड़मेर, बीकानेर जैसी इलाकों में आज भी ज्यादातर हवेलियां और राजा महाराजाओं के महल हैं।

Image credits: social media
Hindi

गडरिया महादेव जिसे देखने विदेश से आते हैं

राजस्थान में एडवेंचर की तो राजस्थान में चंबल की घाटी में बना गडरिया महादेव, रणथंभौर का टाइगर नेशनल पार्क, सरिस्का अभयारण्य, तालछापर जैसे इलाके हमेशा सैलानियों से भर ही रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खाटूश्याम और सालासर बालाजी मंदिर

राजस्थान में धार्मिक जगह खाटूश्याम, सालासर बालाजी और श्रीनाथजी जैसे मंदिर ऐसे हैं जहां देश के कोने-कोने से लोग ही नहीं बल्कि देश के बड़े-बड़े उद्योगपति तक आते हैं।

Image credits: social media

राजस्थान की बेटी ने 41 साल बाद भारत को दिलवाया गोल्ड मेडल, रचा इतिहास

जानें कहां पकड़ा गया 25 करोड़ रुपये का नकली गुटखा, कौन हैं ये तस्कर

जीजा राघव चड्डा का साले ने अपने चोपड़ा परिवार में किया खास वेलकम

चुनावी दौर में इस साल 7वीं बार राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, यहां देखें