राजस्थान ऐतिहासिक राज्य है। यहां की खूबसूरती स्वर्ग से कम नहीं है, जिसे देखने विदेश तक से लोग आते हैं। टूरिज्म डे पर सभी जगह एंट्री फ्री है। यह बीकानेर की रामपुरिया हवेली है।
यह जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल है, जो दूर से देखने पर एकदम सोने की तरह चमकता है। हाल ही में यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की थी।
इतना ही नहीं यहां की जो होटल हैं उन्हें भी राजा महाराजाओं के महल की थीम पर ही तैयार किया गया है। तभी तो यहां के होटल और महलों में शादी करने दुनिया भर से लोग आते हैं।
यदि बात करें राजस्थान की रेगिस्तानी इलाके की तो जोधपुर, जैसलमेर,बाड़मेर, बीकानेर जैसी इलाकों में आज भी ज्यादातर हवेलियां और राजा महाराजाओं के महल हैं।
राजस्थान में एडवेंचर की तो राजस्थान में चंबल की घाटी में बना गडरिया महादेव, रणथंभौर का टाइगर नेशनल पार्क, सरिस्का अभयारण्य, तालछापर जैसे इलाके हमेशा सैलानियों से भर ही रहते हैं।
राजस्थान में धार्मिक जगह खाटूश्याम, सालासर बालाजी और श्रीनाथजी जैसे मंदिर ऐसे हैं जहां देश के कोने-कोने से लोग ही नहीं बल्कि देश के बड़े-बड़े उद्योगपति तक आते हैं।