Hindi

राजस्थान के अनोखे टूरिस्ट प्लेस जो शायद आपने सुने न होंगे, आइए देखें

Hindi

राजस्थान की हॉट एयर बैलून राइड

हॉट एयर बैलून में बैठकर दूर आसमान से पिंक सिटी का नजारा बेहद रोमांचक होता है। हवा में उड़ते बैलून में 400 फीट की ऊचाई से आमेर के किले की खूबसूरती आपको नया अनुभव देती है।

Image credits: social media
Hindi

रहस्यों से भरा जैसलमेर का कुलधारा गांव

जैसलमेर का कुलधारा गांव से जुड़े कई रहस्य हैं। कहा जाता है गांव के हजारों लोग अचानक रातों रात गायब हो गए थे। उनका कुछ पता नहीं चला। यहां जाना थ्रिल है पर शाम से पहले लौटना पड़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर में फेमस 'बुलट बाबा'

जोधपुर में मौजूद यह जगह बुलेट बाबा के नाम से फेमस है जहां बाइक की पूजा होती है। बाइक को लेकर कई रहस्यमयी बातें प्रचलित हैं। लेकिन इधर आने वाले इस अदभुत बाइक को जरूर देखने आते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ओसिआन का अद्भुत मंदिर

जोधपुर में ओसिआन का मंदिर राजस्थानी कला और संस्कृति के परफेक्ट मेल है। यह मंदिर खजुराहो ऑफ जयपुर के नाम से भी जान जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

रेगिस्तान में एक रात कैंप में बिताएं

रेगिस्तान कुछ नया फील करने के लिए डेजर्ट में एक रात कैंप में जरूर बिताएं। चमकते तारों और खुले आसमान के नीचे एक रात टेंट में स्टे आपको रेगिस्तान का कभी न भूलने वाला अनुभव देगा। 

Image credits: social media
Hindi

'लाल मास' डिश का लुत्फ जरूर उठाएं

राजस्थान टूरिज्म की बात करें तो यहां की 'लाल मास' डिश काफी फेमस है। अगर आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो इस स्पेशल डिश को जरूर ट्राई करें। विदेशी सैलानी इसे खूब पसंद करते हैं।

Image credits: social media

स्वर्ग देखना है तो भारत के इन स्पॉट पर जाइए, सब फ्री..विदेशी तक आते

राजस्थान की बेटी ने 41 साल बाद भारत को दिलवाया गोल्ड मेडल, रचा इतिहास

जानें कहां पकड़ा गया 25 करोड़ रुपये का नकली गुटखा, कौन हैं ये तस्कर

जीजा राघव चड्डा का साले ने अपने चोपड़ा परिवार में किया खास वेलकम