चमत्कारिक दरबार से कोई नहीं जाता खाली हाथ, CM गहलोत मन्नत लेकर पहुंचे
Hindi

चमत्कारिक दरबार से कोई नहीं जाता खाली हाथ, CM गहलोत मन्नत लेकर पहुंचे

 दुनियाभर से करोड़ों भक्त आते हैं यहां
Hindi

दुनियाभर से करोड़ों भक्त आते हैं यहां

राजस्थान के इस चमत्कारिक मंदिर से की है अशोक गहलोत ने अपने विजयी अभियान की शुरुआत... दुनियाभर से करोड़ों भक्त आते हैं यहां

Image credits: social media
18 जिलों के दौरे पर हैं अशोक गहलोत
Hindi

18 जिलों के दौरे पर हैं अशोक गहलोत

राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने को है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी संवाद और देव यात्रा के जरिए राजस्थान के 18 जिलों के दौरे पर हैं।

Image credits: social media
सीएम ने किए खाटू श्याम मंदिर में दर्शन
Hindi

सीएम ने किए खाटू श्याम मंदिर में दर्शन

मुख्यमंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान जयपुर में सभा के साथ शुरुआत करने के बाद सीकर के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए।

Image credits: social media
Hindi

'बाबा के जिले की सभी सीटें जिता देना'

सीएम गहलोत यह प्रार्थना लेकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे हैं बाबा इस बार और कांग्रेस की सरकार बना दें। साथ ही बाबा के जिले की सभी सीटें कांग्रेस जीतें।

Image credits: social media
Hindi

सीएम को चांदी का छत्र और चुनरी उड़ाई

मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें बाबा श्याम का चांदी का छत्र और चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया।

Image credits: social media
Hindi

सीएम के दौरे में छिपा है बड़ा सियासी मैसेज

सीएम भले ही अपनी इस यात्रा को संवाद यात्रा कह रहे हो लेकिन सीएम के खाटूश्याम दर्शन के कार्यक्रम में बड़ा सियासी मैसेज छुपा हुआ है।

Image credits: GOOGLE

कौन है ये सांसद जिसे भाजपा ने सचिन पायलट के जिले का बनाया इंचार्ज

राजस्थान के अनोखे टूरिस्ट प्लेस जो शायद आपने सुने न होंगे, आइए देखें

स्वर्ग देखना है तो भारत के इन स्पॉट पर जाइए, सब फ्री..विदेशी तक आते

राजस्थान की बेटी ने 41 साल बाद भारत को दिलवाया गोल्ड मेडल, रचा इतिहास