राजस्थान के इस चमत्कारिक मंदिर से की है अशोक गहलोत ने अपने विजयी अभियान की शुरुआत... दुनियाभर से करोड़ों भक्त आते हैं यहां
राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने को है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी संवाद और देव यात्रा के जरिए राजस्थान के 18 जिलों के दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान जयपुर में सभा के साथ शुरुआत करने के बाद सीकर के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए।
सीएम गहलोत यह प्रार्थना लेकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे हैं बाबा इस बार और कांग्रेस की सरकार बना दें। साथ ही बाबा के जिले की सभी सीटें कांग्रेस जीतें।
मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें बाबा श्याम का चांदी का छत्र और चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया।
सीएम भले ही अपनी इस यात्रा को संवाद यात्रा कह रहे हो लेकिन सीएम के खाटूश्याम दर्शन के कार्यक्रम में बड़ा सियासी मैसेज छुपा हुआ है।
कौन है ये सांसद जिसे भाजपा ने सचिन पायलट के जिले का बनाया इंचार्ज
राजस्थान के अनोखे टूरिस्ट प्लेस जो शायद आपने सुने न होंगे, आइए देखें
स्वर्ग देखना है तो भारत के इन स्पॉट पर जाइए, सब फ्री..विदेशी तक आते
राजस्थान की बेटी ने 41 साल बाद भारत को दिलवाया गोल्ड मेडल, रचा इतिहास