Rajasthan

खूबसूरत राजकुमारी को BJP राजस्थान में बना सकती है वसुंधरा का विकल्प?

Image credits: social media

बीजेपी का दीया कुमारी पर दांव?

राजस्थान में चर्चा है कि इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का विकल्प तलाश करने के लिए भाजपा की केंद्रीय टीम सांसद दीया कुमारी पर दांव खेल सकती है।

Image credits: social media

बंद कमरे में नड्डा और शाह के साथ मीटिंग

बीजेपी सांसद दिया कुमारी से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने कल सीक्रेट मीटिंग की। चर्चा है कि दिया को प्रमोट किया जा सकता है। इस कारण उनसे बंद कमरे में चर्चा हुई।

Image credits: social media

इसलिए वसुंधरा राजे का हो सकती हैं विकल्प

दीया कुमारी की छवि साफ है, वे राज घराने से आती हैं और राजपूत वोटर्स पर उनकी अच्छी पकड़ है। वे सवाई माधोपुर और जयपुर की जनता के लिए सुलभ और सहज हैं।

Image credits: social media

दोनो ही दबंग नेता मानी जाती हैं

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी राजपरिवार से ताल्लुक रखती हैं। सांसद दिया कुमारी भी राजपरिवार की राजकुमारी हैं। दोनो ही दबंग नेता मानी जाती हैं।

Image credits: social media

दिया हैं भगवान राम की वंशज?

 पूर्व राजपरिवार की राजकुमारी दिया कुमारी ये दावा कर चुकी हैं कि वे श्रीराम के वंश से हैं। प्रभु श्रीराम के बेटे कुश की वे 399वीं पीढ़ी हैं। ताजमहल को भी अपनी संपत्ति बता चुकी हैं।

Image credits: social media

वसुंधरा राजे के बगावती तेवर समस्या?

सबसे बड़ी और अहम बात कि अक्सर आला कमान के सामने बगावती तेवर दिखाने वाली वसुंधरा राजे के सामने सांसद दीया कुमारी एक बेहद आसान विकल्प हो सकती हैं।

Image credits: social media