राजस्थान में चुनाव से पहले विधायक बन गए ये नेताजी! जूते पॉलिश कर रहे
Rajasthan Oct 03 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे हुड़ला
राजस्थान के दौसा जिले की महवा विधानसभा सीट से निर्दलीय एमएलए चुनाव में जुट गए हैं और नाम है ओम प्रकाश हुड़ला।
Image credits: social media
Hindi
दो बार एमएलए रह चुके हैं हुड़ला
हुड़ला इसी सीट से दो बार एमएलए रह चुके हैं और जनता के बीच लोकप्रिय हैं, कारण वे जनता से जुड़े कामों के लिए कई बार देर रात भी पहुंच जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बीजेपी-कांग्रेस के हैं चहेते
हुड़ला के संबध बीजेपी और कांग्रेस पार्टी, दोनो ही पार्टियों के नेताओं से बेहद अच्छे हैं इसलिए उनके अधिकतर काम रूकते नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
मंच पर बैठकर जूते किए पॉलिश
दो अक्टूबर को हुड़ला मंच पर बैठकर जनता के जूते साफ किए और पॉलिश की। कहा ये सब इसलिए ताकि यह सबको याद रहे कि जनता ही माई बाप है। जनता बड़ी होती है और विधायक छोटा होता है।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तो अब लोगों ने विधायक जी को चुनाव से पहले ही तीसरी बार विधायक बनने की बधाईयां देना शुरू कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
चुनाव से पहले हुड़ला फुल एक्टिव
चुनाव से पहले हुड़ला ने जनता के बीच बड़े आयोजनों में भाग लेना शुरु कर दिया है, आज जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वे महवा सीट के ही हैं।