राजस्थान में अंतराष्ट्रीय स्तर के दो क्रिकेट मैदान हैं। एक जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम और दूसरा बरकतुल्लाह स्टेडियम जोधपुर। इसके बाद भी यहां वर्ल्ड कप के एक भी मैच नहीं।
कुछ समय पहले आईपीएल के मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। न्यूजीलैंड से भी एक मैच यहां हुआ था। लीजेंड्स लीग का फाइनल भी हुआ था, फिर भी वर्ल्ड कप से बाहर।
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को भी वर्ल्ड कप से दूर रखा गया है। यहां पर दो वनडे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। वर्ष 2002 में भारत वेस्टइंडीज का मैच भी यहां हो चुका है।
बीसीसीआई ने दोनों ही स्टेडियमों को वर्ल्ड मैचों के लिए निर्धारित मानकों पर खरा न उतरना कारण बताया।
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के मद्देनजर अन्य सभी स्टेडियम्स को 50-50 करोड़ रुपये की धनराशि दी है। अगर राजस्थान के दोनों स्टेडियम्स को भी मिलते रुपये तो हो सकते थे मेैच।
वर्ल्ड मैचों के लिए स्टेडियम्स अलॉट करने के मामले में बीसीसीआई पर पक्षपात के आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कमेटी में जहां के मेंबर्स अधिक हैं उसी स्टेट के स्टेडियम चुने गए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए भारत के 10 शहरों को चुना गया है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे।