एशियन गेम्स में स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने 3000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल और 5000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
एशियन गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल पाने वाले अविनाश दो साल जैसलमेर के रेगिस्तान में नौकरी कर चुके हैं।
12वीं के बाद अविनाश की नौकरी भारतीय सेना में लग गई थी। इसी दौरान उन्हें पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर जिले के आसपास मिली। यहां बॉर्डर एरिया में ही अविनाश ने नौकरी की।
एशियन गेम्स में देश का नाम रोशन करने वाले अविनाश को राजस्थान की खूबसूरती बेहद पसंद है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में भी राजस्थान को मिस करने की बात कही है।
अविनाश साबले एशियन गेम्स के इतिहास में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं। अविनाश साबले ने 8:19.50 सेकंड में रेस पूरी की।
आज भी अविनाश के साथ काम किए कई सैनिक राजस्थान में ही पोस्टेड हैं। अविनाश की सफलता पर वह खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।