हनुमत कथा में विद्वानों के लिए ये क्या कह गए बागेश्वर बाबा, यहां देखें
Rajasthan Oct 07 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
अलवर में लगा है पर्ची वाले बाबा का दिव्य दरबार
पर्ची वाले बाबा के नाम से चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में राजस्थान के अलवर जिले में है। आज वह दिव्य दरबार में हनुमत कथा का प्रवचन कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बागेश्वर बाबा की कथा में जुटी भक्तों की भीड़
अलवर में आयोजित हनुमंत कथा में भक्तों की भीड़ जुटी है। बागेश्वर बाबा को सुनने के भक्त सुबह से पंडाल में आ गए थे।
Image credits: Our own
Hindi
बागेश्वर बाबा ने विद्वानों के लिए कही ये बात
पंडित शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि विद्वानों में हमेशा लड़ाई बनी रहती है। यह लोग कभी एक नहीं होते। सम्मान आदमी अकेले पाना चाहता है और गालियां समूह में
Image credits: Our own
Hindi
पर्ची वाले बाबा ने इन तीन चीजों को मनुष्य के लिए बताया हानिकारक
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मुर्ख से दुश्मनी तीनों ही खतरनाक है, लेकिन जो विनम्र होता है वह इनसे ऊपर चला जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुटखा खाने वालों के लिए कही ये बात
पंडित शास्त्री ने कहा कि अलवर में गुटखा खाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। वैसे भी नशा करने वाले लोगों में एकता होती है जो पत्नी से झगड़ा कर अपने दोस्तों के पास बैठते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सभा में तैनात महिला पुलिस ने ड्यूटी के साथ सुना प्रवचन
बागेश्वर बाबा की हनुमत कथा प्रवचन में तैनात महिला पुलिस ने ड्यूटी करने के साथ प्रवचन भी सुना।