पर्ची वाले बाबा के नाम से चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में राजस्थान के अलवर जिले में है। आज वह दिव्य दरबार में हनुमत कथा का प्रवचन कर रहे हैं।
अलवर में आयोजित हनुमंत कथा में भक्तों की भीड़ जुटी है। बागेश्वर बाबा को सुनने के भक्त सुबह से पंडाल में आ गए थे।
पंडित शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि विद्वानों में हमेशा लड़ाई बनी रहती है। यह लोग कभी एक नहीं होते। सम्मान आदमी अकेले पाना चाहता है और गालियां समूह में
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मुर्ख से दुश्मनी तीनों ही खतरनाक है, लेकिन जो विनम्र होता है वह इनसे ऊपर चला जाता है।
पंडित शास्त्री ने कहा कि अलवर में गुटखा खाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। वैसे भी नशा करने वाले लोगों में एकता होती है जो पत्नी से झगड़ा कर अपने दोस्तों के पास बैठते हैं।
बागेश्वर बाबा की हनुमत कथा प्रवचन में तैनात महिला पुलिस ने ड्यूटी करने के साथ प्रवचन भी सुना।