राजस्थान के डूंगरपुर जिले के 31 युवा भी इजराइल में फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित स्थान पर हैं।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ये सभी 31 युवा आसपास के गांव के ही हैं। पढ़ाई के बाद ये रोजगार के सिलसिले में इजराइल गए थे। अचानक हुए हमले में ये सभी वहां फंसे हुए हैं।
इजराइल में हो रहे हमलों की सूचनाओं से परिवार के लोग परेशान हैं। वे बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके बच्चे किसी तरह वापस घर आ जाएं।
इजरायल में हमास के हमले से हालात बेकाबू हो गए हैं। लगातार हो रही बमबारी से लोग दहशत में हैं।
भारतीय दूतावास ने इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या cons1.telaviv@mea.gov.in इमेल आइडी जारी की है।
हमास और इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच भारत की ओर से मोदी सरकार ने आश्वासन दिया है कि सबको सुरक्षित घर वापस लाएंगे।