Hindi

इजराइल में फंसे हैं राजस्थान के इस शहर के 31 युवा, टेंशन में परिवार

Hindi

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के 31 युवा फंसे इजराइल में

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के 31 युवा भी इजराइल में फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित स्थान पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोजगार के लिए गए थे सभी इजराइल

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ये सभी 31 युवा आसपास के गांव के ही हैं। पढ़ाई के बाद ये रोजगार के सिलसिले में इजराइल गए थे। अचानक हुए हमले में ये सभी वहां फंसे हुए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हमलों की खबर से डूंगरपुर में परिवार परेशान

इजराइल में हो रहे हमलों की सूचनाओं से परिवार के लोग परेशान हैं। वे बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके बच्चे किसी तरह वापस घर आ जाएं।

Image credits: social media
Hindi

इजरायल में हमास के हमले से हालात बेकाबू, दहशत में लोग

इजरायल में हमास के हमले से हालात बेकाबू हो गए हैं। लगातार हो रही बमबारी से लोग दहशत में हैं।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भारतीय दूतावास ने इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या cons1.telaviv@mea.gov.in इमेल आइडी जारी की है।

Image credits: social media
Hindi

मोदी सरकार का आश्वासन, सबको सुरक्षित लाएंगे वापस

हमास और इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच भारत की ओर से मोदी सरकार ने आश्वासन दिया है कि सबको सुरक्षित घर वापस लाएंगे।  

Image credits: social media

राजस्थान से है महानायक अमिताभ बच्चन का गहरा नाता, यहां देखें

कौन हैं ये कलेक्टर, अपने एक आदेश से राजस्थान चुनाव में मचा दिया हड़कंप

जानें कौन से छात्रनेता इसबार कर सकते हैं कॉलेज से सत्ता तक का सफर

कौन है यह लड़की, जिसे मिला पहला यंग पेस्ट्री शेफ ऑफ द ईयर का खिताब