Hindi

राजस्थान में यहां हुई घी की बारिश, बाल्टी भर-भर ले गए लोग

Hindi

अलवर में पलटा घी से भरा टैंकर

अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में घी से भरा एक टैंकर पलट गया। यहां फैक्ट्रियों में बिस्किट बनने के लिए यह घी सप्लाई होने के लिए जा रहा था।

Image credits: social media
Hindi

30000 लीटर से अधिक घी सड़क पर फैला

अलवर के भिवाड़ी इलाके स्थित यूआईटी थाने के पास टैंकर पलटने से 30 हजार लीटर घी सड़क पर फैल गया।

Image credits: social media
Hindi

सड़क पर घी से भरा टैंकर पलटने की जानकारी पर जुट गई भीड़

अलवर में घी से भरा टैंकर पलटने की जानकारी पर आसपास गांव के लोग मौके पर जुट गए।

Image credits: Our own
Hindi

सड़क पर गिरा घी लूटने की मची होड़

भिवाड़ी में टैंकर पलटने से सड़क फैला घी लूटने के लिए मानो होड़ सी मच गई हो।

Image credits: social media
Hindi

बाल्टी-मग लेकर पहुंचे और भर-भर कर ले गए

सड़क पर फैली बटोरने के लिए लोग घरों से बाल्टी-मग और कंटेनर भी साथ ले आए और भरके ले गए। बाल्टी, ड्रम, कनस्तर, पीपा जिसे जो मिला वह उसीमें घी भरकर अपने साथ ले गया ।

Image credits: Our own
Hindi

3 घंटे में लुट गया 30 लाख का घी

अलवर में टैंकर पलटने के बाद जुटी भीड़ ने 3 घंटे में ही सड़क से करीब 30 लाख का घी लूट लिया। बाद में पुलिस पहुंची और सभी को हटाया। 

Image Credits: social media