इजरायल-हमास युद्ध: जब इजराइली गर्ल्स लगाने लगीं जय श्रीराम के जयकारे!
Rajasthan Oct 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पुष्कर है धर्म नगरी
राजस्थान के पुष्कर को पूरे देश में धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन इन दिनों यहां हो रही एक पूजा काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि पूजा को इजरायली करा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
इजराइल की खुशहाली के लिए की पूजा
हमास और इजराइल में बीते कई दिनों से युद्ध चल रहा है। ऐसे में पुष्कर आने वाले पर्यटक अपने देश की खुशहाली और शांति के लिए यह पूजा कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
इजराइली लड़कियां बोलीं 'जय श्रीराम'
इजराइल की शांति के लिए पुष्कर के मंदिर में पुरोहितों ने पूजा पाठ किया। पंडितों के साथ इजराइली लड़कियों 'जय श्रीराम'... का जयघोष भी किए।
Image credits: social media
Hindi
इजरायल के पर्यटक की हुई मौत
राजस्थान में सबसे ज्यादा इजरायल के विदेशी पर्यटक अजमेर में ही आते हैं। बीते दिनों यहां एक इजरायल के पर्यटक की बीमार होने के चलते मौत भी हो गई थी।
Image credits: social media
Hindi
युद्ध की वजह से वापस जाने लगे इजराइली
पुष्कर के लोगों का कहना है कि साल के 12 महीने पुष्कर में विदेशी पर्यटक आते हैं लेकिन इस बार युद्ध का असर ऐसा है कि यहां जो लोग आए हुए हैं वह भी अब वापस अपने देश जाने लगे हैं।