एसीबी उदयपुर की टीम ने डूंगरपुर जिला परिषद के एक्सईएन अजय भार्गव को 6 अक्टूबर को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। सरपंच के बेटे ने की थी शिकायत।
रिश्वतखोर अजय भार्गव की निशानदेही पर पुलिस ने घर में तलाशी ली तो पूजा घर में सोने चांदी की करोड़ों की संपत्ति मिली।
टीम ने जब घर की तलाशी ली तो 535 ग्राम सोना बरामद किया। अजय भार्गव के घर से इतने अधिक सोने के बिस्किट मिलने से सभी हैरान हो गए।
आरोपी अजय भार्गव के घर से 50 किलो चांदी, 13 किलो पुरानी चांदी के सिक्के भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 48 लाख रुपये कैश भी मिले हैं।
रिश्वतखोर इंजीनियर के नाम पर कुल सात मकान हैं। इसके साथ ही उसके 7 बैंक अकाउंट भी हैं जिसमें लाखों कैश है।
आरोपी अजय महंगी शराब का शौकीन है। उसके घर से पुलिस को करीब 4 लाख रुपए की विदेशी शराब मिली है।