ये सरकारी कर्मचारी तो निकला धनकुबेर, संपत्ति के खुलासे पर एसीबी भी दंग
Rajasthan Oct 13 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
उदयपुर एसीबी टीम ने 45 हजार की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
एसीबी उदयपुर की टीम ने डूंगरपुर जिला परिषद के एक्सईएन अजय भार्गव को 6 अक्टूबर को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। सरपंच के बेटे ने की थी शिकायत।
Image credits: Our own
Hindi
रिश्वतखोर अजय भार्गव के पूजा घर में मिली लाखों की संपत्ति
रिश्वतखोर अजय भार्गव की निशानदेही पर पुलिस ने घर में तलाशी ली तो पूजा घर में सोने चांदी की करोड़ों की संपत्ति मिली।
Image credits: Our own
Hindi
घर में सोने के बिस्किट भी बरामद किए
टीम ने जब घर की तलाशी ली तो 535 ग्राम सोना बरामद किया। अजय भार्गव के घर से इतने अधिक सोने के बिस्किट मिलने से सभी हैरान हो गए।
Image credits: social media
Hindi
50 किलो चांदी और 48 लाख कैश भी मिला घर में
आरोपी अजय भार्गव के घर से 50 किलो चांदी, 13 किलो पुरानी चांदी के सिक्के भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 48 लाख रुपये कैश भी मिले हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रिश्वतखोर इंजीनियर के हैं कुल सात मकान
रिश्वतखोर इंजीनियर के नाम पर कुल सात मकान हैं। इसके साथ ही उसके 7 बैंक अकाउंट भी हैं जिसमें लाखों कैश है।
Image credits: Our own
Hindi
आरोपी के घर से मिली 4 लाख की विदेशी शराब
आरोपी अजय महंगी शराब का शौकीन है। उसके घर से पुलिस को करीब 4 लाख रुपए की विदेशी शराब मिली है।