Hindi

इजराइल से नहीं आ रहे यह भारतीय लोग, बोले-हमास के खिलाफ उठाएंगे हथियार

Hindi

पुष्कर पूरे साल रहते हैं इजराइली

इजराइल के लोगों और राजस्थान के लोगों के बीच भाईचारे का रिश्ता है। क्योंकि पुष्कर के नजदीक इजराइलियों का धर्मिक स्थल खबाद हाउस है। जिसके चलते वह यहां पूरे साल रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुष्कर में इजराइलियों का धर्मिक स्थल

इजराइल के लोगों और राजस्थान के लोगों के बीच भाईचारे का रिश्ता है। क्योंकि पुष्कर के नजदीक इजराइलियों का धर्मिक स्थल खबाद हाउस है। जिसके चलते वह यहां पूरे साल रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

'हम दुख में इजराइल को नहीं छोड़ सकते'

पुष्कर से कालू बाबा नाम से इजराइल में पिछले 12 साल से रेस्टोरेंट चला रहे हैं । उनका कहना है कि जब हम सुख में इजरायल के साथ थे तो दुख में उनका अकेला नहीं छोड़ सकते।

Image credits: social media
Hindi

जंग में उतरने को तैयार हैं भारतीय

पुष्कर के अनिल गौड वहां10 साल से हैं। उनका कहना है कि अभी इज़राइल को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत है। मैं किसी हालत में यहां से नहीं आ सकता। जरूरत पड़ी तो हम लोग जंग में उतर जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

230 से ज्यादा भारतीय इजराइल से लौटे

इजराइल से भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने अजय अभियान के नाम से फ्लाइट संचालन शुरू किया है और उसमें आज ही 230 से ज्यादा भारतीय वापस भारत लौटे हैं।

Image credits: social media

सोशल मीडिया पर कैसा कैंपेन चला रहे वसुंधरा गुट समर्थक, यहां देखें

गैंगस्टर मोनू मानेसर को अजमेर से क्यों ले गई हरियाणा पुलिस,यहां देखें

बुलेटप्रूफ काफिले से चलता था मोनू मानेसर, सेफ्टी देख पुलिस दंग रह गई

धनकुबेर निकला ये सरकारी कर्मचारी, संपत्ति देखकर ACB दंग