इजराइल के लोगों और राजस्थान के लोगों के बीच भाईचारे का रिश्ता है। क्योंकि पुष्कर के नजदीक इजराइलियों का धर्मिक स्थल खबाद हाउस है। जिसके चलते वह यहां पूरे साल रहते हैं।
इजराइल के लोगों और राजस्थान के लोगों के बीच भाईचारे का रिश्ता है। क्योंकि पुष्कर के नजदीक इजराइलियों का धर्मिक स्थल खबाद हाउस है। जिसके चलते वह यहां पूरे साल रहते हैं।
पुष्कर से कालू बाबा नाम से इजराइल में पिछले 12 साल से रेस्टोरेंट चला रहे हैं । उनका कहना है कि जब हम सुख में इजरायल के साथ थे तो दुख में उनका अकेला नहीं छोड़ सकते।
पुष्कर के अनिल गौड वहां10 साल से हैं। उनका कहना है कि अभी इज़राइल को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत है। मैं किसी हालत में यहां से नहीं आ सकता। जरूरत पड़ी तो हम लोग जंग में उतर जाएंगे।
इजराइल से भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने अजय अभियान के नाम से फ्लाइट संचालन शुरू किया है और उसमें आज ही 230 से ज्यादा भारतीय वापस भारत लौटे हैं।