चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च को लेकर मेन्यू और रेट कार्ड जारी कर दिया है। इसमें नाश्ते से लेकर खाने तक की चीजों पर खर्च के रेट फिक्स कर दिए गए हैं।
चुनाव आयोग ने 71 रुपये फिक्स किया है भोजन का प्रति प्लेट खर्च। इसमें 63 रुपये किलो आम, केला 21 रुपये, अंगूर 84 रुपये किलो जोड़ा गया है। पानी 20 रुपये केन है।
प्लास्टिक कुर्सी 5 रुपये, पाइप की 3 रुपये, वीआईपी कुर्सी 105 रुपये, टेबल 53 रुपये, ट्यूबलाइट 10 और हाइलोजन 42 रुपये प्रति रेट है। वीआईपी सोफा सेट 630 रुपये प्रति दिन फिक्स है।
रैली में लगने कार 2625 रुपये तय है। मिनी बस 6300 रुपये, 35 सीटर बस 8400. टेंपो 1260 रुपये, वीडियो वैन 5250 रुपये और वाहन चालक की मजदूरी प्रतिदिन के हिसाब से 630 रुपये तय है।
खर्च का ब्यौरा गलत देने पर चुनाव आयोग प्रत्याशी को अयोग्य घोषित कर सकता है। हाल ही में आयोग ने 43 नेताओं को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया है।
चुनाव आयोग इलेक्शन के दौरान सभाओं में चुनाव से जुड़े अन्य कामों पर होने वाले खर्च की लगातार मॉनिटरिंग करेगा।