चुनाव में सोच समझकर खर्च करें प्रत्याशी, ईसी ने फिक्स किया रेट
Rajasthan Oct 14 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
चुनाव आयोग ने जारी किया मेन्यू और रेट कार्ड
चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च को लेकर मेन्यू और रेट कार्ड जारी कर दिया है। इसमें नाश्ते से लेकर खाने तक की चीजों पर खर्च के रेट फिक्स कर दिए गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
71 रुपये फिक्स किया भोजन का प्रति प्लेट खर्च
चुनाव आयोग ने 71 रुपये फिक्स किया है भोजन का प्रति प्लेट खर्च। इसमें 63 रुपये किलो आम, केला 21 रुपये, अंगूर 84 रुपये किलो जोड़ा गया है। पानी 20 रुपये केन है।
Image credits: social media
Hindi
टेबल-कुर्सी तक का रेट किया तय
प्लास्टिक कुर्सी 5 रुपये, पाइप की 3 रुपये, वीआईपी कुर्सी 105 रुपये, टेबल 53 रुपये, ट्यूबलाइट 10 और हाइलोजन 42 रुपये प्रति रेट है। वीआईपी सोफा सेट 630 रुपये प्रति दिन फिक्स है।
Image credits: social media
Hindi
रैली और सभा में लगी गाड़ी का रेट भी जारी किया
रैली में लगने कार 2625 रुपये तय है। मिनी बस 6300 रुपये, 35 सीटर बस 8400. टेंपो 1260 रुपये, वीडियो वैन 5250 रुपये और वाहन चालक की मजदूरी प्रतिदिन के हिसाब से 630 रुपये तय है।
Image credits: social media
Hindi
खर्च का ब्यौरा गलत देने पर अयोग्य घोषित होंगे प्रत्याशी
खर्च का ब्यौरा गलत देने पर चुनाव आयोग प्रत्याशी को अयोग्य घोषित कर सकता है। हाल ही में आयोग ने 43 नेताओं को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया है।
Image credits: social media
Hindi
इलेक्शन खर्च की लगातार मॉनिटरिंग करेगा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग इलेक्शन के दौरान सभाओं में चुनाव से जुड़े अन्य कामों पर होने वाले खर्च की लगातार मॉनिटरिंग करेगा।