Hindi

पूरे ब्रह्मांड में देवी मां का पहला मंदिर, जहां मां चढ़ाई जाती हथकड़ी

Hindi

पूरी दुनिया का ऐसा इकलौता मंदिर

पूरे देशभर में माता के मंदिरों में दर्शन करने वालों की भीड़ लग रही है। राजस्थान मे मां दुर्गा का एक ऐसा भी मंदिर है, जो एक खास वजह से पूरी दुनिया में इकलौता मंदिर है।

Image credits: social media
Hindi

मां को चढ़ाई जाती हैं हथकड़ियां

इस मंदिर में मां को चुनरनी या फिर कोई सजावट का सामान नहीं चढ़ाया जाता, बल्कि यहां पर मां को चढ़ाई जाती हैं अपराधियों वाली हथकड़ियां।

Image credits: social media
Hindi

डाकुओं ने मांगी थी मन्नत

माना जाता है कि पुराने समय में डाकुओं का खौफ था। जब भी वह कोई डकैती करने के लिए जाते तो मन से मन्नत मांगते कि यदि पुलिस उन्हें नहीं पड़ती है तो वह यहां हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाएंगे।

Image credits: google
Hindi

कुख्यात डाकू पृथ्वीराणा ने चढ़ाई थी हथकड़ी

कुख्यात डाकू पृथ्वीराणा ने मन्नत मांगी थी कि वो जेल तोड़कर भाग गया तो सीधा मंदिर पहुंचेगा और मां के चरणों में यह हथकड़ी चढ़ाएगा। उसकी मनोकामना पूरी भी हुई।

Image credits: social media
Hindi

पहाड़ी पर बना हुआ है मंदिर

यह मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से 35 किलोमीटर दूर स्थित जोलार गांव में है, जिसे दीवाक माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर 500 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है

Image credits: social media

सीएम गहलोत ने बताया कैसे होगा राजस्थान में टिकट का बंटवारा, यहां देखें

चुनाव में सोच समझकर खर्च करें प्रत्याशी, ईसी ने फिक्स किया रेट

राजस्थान की मीडिया में छाए हुए हैं कर्नल केसरी, जानें कौन हैं ये

विश्वकप में भारत-पाक महामुकाबले के लिए जयपुर तैयार, जानें क्या है खास