पूरे देशभर में माता के मंदिरों में दर्शन करने वालों की भीड़ लग रही है। राजस्थान मे मां दुर्गा का एक ऐसा भी मंदिर है, जो एक खास वजह से पूरी दुनिया में इकलौता मंदिर है।
इस मंदिर में मां को चुनरनी या फिर कोई सजावट का सामान नहीं चढ़ाया जाता, बल्कि यहां पर मां को चढ़ाई जाती हैं अपराधियों वाली हथकड़ियां।
माना जाता है कि पुराने समय में डाकुओं का खौफ था। जब भी वह कोई डकैती करने के लिए जाते तो मन से मन्नत मांगते कि यदि पुलिस उन्हें नहीं पड़ती है तो वह यहां हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाएंगे।
कुख्यात डाकू पृथ्वीराणा ने मन्नत मांगी थी कि वो जेल तोड़कर भाग गया तो सीधा मंदिर पहुंचेगा और मां के चरणों में यह हथकड़ी चढ़ाएगा। उसकी मनोकामना पूरी भी हुई।
यह मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से 35 किलोमीटर दूर स्थित जोलार गांव में है, जिसे दीवाक माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर 500 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है