राजस्थान में है चूहों वाली माता का अद्भुत मंदिर, जानें क्या है खास
Rajasthan Oct 18 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
बीकानेर की पहाड़ियों में बसा है चूहों वाली माता का मंदिर
बीकानेर से करीब 30 किमी दूर देशनोक की पहाड़ पर स्थित है चूहों वाली माता का ये मंदिर। इस मंदिर को करणी माता के साथ ही मूषक मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मां की संतान माने जाते हैं मंदिर के चूहे
राजस्थान के बीकानेर में स्थित करणी माता मंदिर में करीब 25 हजार चूहे हैं। इन चूहों को मां की संतान माना जाता है। खास ये है कि भक्तों को इन चूहों का जूठा प्रसाद ही दिया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर में सफेद चूहे भी हैं जो ज्यादा शुभ माने जाते हैं
करणी माता के मंदिर में काले चूहों के साथ कुछ सफेद चूहे भी हैं जिन्हें ज्यादा पवित्र माना जाता है। उनका जूठा प्रसाद खाने के लिए लोगों भीड़ लगी रहती है।
Image credits: social media
Hindi
मां करणी को मानते हैं जगदंबा माता का अवतार
मां करणी को जगदंबा माता का अवतार माना जाता है। मंदिर में पैरों जमीन पर घसीट कर चला जाताहै। कहा जाता है कि पैर उठाकर कर चलने पर यदि कोई चूहा पांव के नीचे आ जाए तो अशुभ हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मंगला आरती में शामिल होने खुद ही आ जाते हैं चूहे
चूहों वाले मंदिर की खास बात ये है कि सुबह 5 बजे और शाम 7 बजे होने वाली मंगला आरती के समय ये चूहे अपने बिल से खुद ही बाहर आ जाते हैं। फिर आरती के बाद वापस चले जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
नवरात्र में लगती है श्रद्धालुओं की भीड़
नवरात्रि पर यहां मां के दर्शन और चूहों के जूठा प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ लगती है।
Image credits: social media
Hindi
करणी माता मंदिर जाने के लिए रोपवे की सुविधा
बीकानेर में देशनोक स्थित करणी माता मंदिर जाने के लिए रोपवे की सुविधा भी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है।