राजस्थान में इस बार यूपी की क्षेत्रीय पार्टी बसपा 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसे लेकर राजस्थान में तैयारी शुरू कर दी गई है।
राजस्थान में बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 8 रैलियां कर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती राजस्थान में 17 नवंबर से 20 नवंबर तक रैली करेंगी। इस दौरान वह एक के बाद एक 8 रैलियों में जनता से रूबरू होंगी।
भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मायावती कर सकती हैं रैली और सभाएं।
बसपा यूं तो पूरी 200 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशी उतारने की बात कह रही है लेकिन फोकस केवल 60 सीटों पर ही होगा।
पिछली बार 2018 के चुनावा में बसपा में जीत हासिल करने वाले 6 कैंडिडेट को कांग्रेस ने अपने साथ मिला लिया था। एक को तो मंत्री का पद भी दिया था।
करणी माताः मूषक मंदिर में मौजूद हैं 2500 हजार से ज्यादा चूहे
चुनाव से पहले पायलट ने पहनी सेना की वर्दी, क्या संदेश देना चाह रहे
जानें क्यों प्रसिद्ध है ये शक्तिपीठ, नेता-अभिनेता सबका यहां से नाता
Same Sex Marriage: 2 लड़कियों की लव स्टोरी, दोनों ने कर ली शादी