Hindi

कौन है ये राजस्थानी बाला जिसने ली बिग बॉस के घर एंट्री, यहां देखें

Hindi

राजस्थान की ब्यूटी प्रतीक्षा दवे पहुंचीं बिग बॉस के घर

राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली प्रतीक्षा दवे एक दिन के लिए बिग बॉस के घर पहुंची थीं। बिग बॉस-17 में एक दिन उन्होंने बिग बॉस हाउस में रहने का भरपूर आनंद लिया।

Image credits: Our own
Hindi

सोशल मीडिया टीम में चुनी गई थीं प्रतीक्षा

राजस्थान के उदयपुर की प्रतीक्षा दवे को बिग बॉस की सोशल मीडिया टीम में चुना गया था। प्रतीक्षा दवे को एक दिन बिग बॉस के घर में रहने का मौका मिला।

Image credits: Our own
Hindi

पेशे से एंकर हैं उदयपुर की प्रतीक्षा दवे

प्रतीक्षा पेशे से एक एंकर हैं। वह उदयपुर और राजस्थान के कई शहरों में पिछले 10 साल से भी लंबे समय से काम कर रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लॉगिंग वीडियोज भी अपलोड करती रहती हैं प्रतीक्षा

प्रतीक्षा दवे लोकल भाषा के साथ ही कई ब्लॉगिंग वीडियोज भी अपलोड करती रहती हैं। इनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रतीक्षा

उदयपुर की यह खूबसूरत एंकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में प्रतीक्षा एक परिचित चेहरा बन चुकी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बिग बॉस और अन्य कई रियलिटी शो को प्रमोट करेंगी प्रतीक्षा

उदयपुर की यह बाला प्रतीक्षा दवे आने वाले दिनों में बिग बॉस और अन्य कई रियलिटी शो को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

बिग बॉस हाउस का एक्सपीरियंस बयां किया

प्रतीक्षा दवे ने एक दिन के लिए बिग बॉस हाउस में रहने के एक्सपीरियंस काफी अच्छा बताया। उन्होंने बिग बॉस के सभी पार्टिसिपेंट्स को शुभकामनाएं दीं।

Image credits: Our own

इस सीट पर महिला वोटर ही तय करेंगी किसके सिर सजेगा ताज

राजस्थान में ये हैं भाजपा के अपराधी प्रत्याशी, इन पर हैं एक दर्जन केस

'यहां मत आना लाशें बिछी हैं...फिर भी रोते हुए इजराइल जा रहीं लड़कियां

राजस्थान चुनाव में मायावती की एंट्री, इन जिलों में करेंगी 8 रैलियां