Hindi

इस सीट पर महिला वोटर ही तय करेंगी किसके सिर सजेगा ताज

Hindi

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा सीट पर महिला वोटरों की संख्या अधिक

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। 

Image credits: Our own
Hindi

पुरुषों से अधिक हैं 142 महिला वोटर

चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा सीट पर पुरुष वोटर तो 137591 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 137733 है। यहां पुरुषों से 142 महिला मतदाता ज्यादा हैं।

Image credits: Our own
Hindi

यहां पुरुष और महिला वोटरों में एक हजार से भी कम का अंतर

4 विधानसभा सीट ऐसी भी हैं जहां पुरुष और महिला मतदाता के बीच का अंतर 1 हजार से भी कम है।

Image credits: Our own
Hindi

अजमेर दक्षिण में पुरुषों से 67 अधिक हैं महिला वोटर

अजमेर दक्षिण में कुल 1,04,624 पुरुष वोटर हैं जबकि 1,04,557 महिलाएं हैं। ऐसे में दोनों के बीच का अंतर केवल 67 वोट का है।

Image credits: Our own
Hindi

बांसवाड़ा में 1,39,712 महिला मतदाता

बांसवाड़ा विधानसभा सीट में 140440 पुरुष और 139712 महिला मतदाता हैं। इनके बीच का अंतर 728 है।

Image credits: Our own
Hindi

कपास में पुरुषों से 132 अधिक हैं महिला वोटर

कपासन में 134736 पुरुष और 134604 महिला मतदाता है जिनका अंतर 132 है।

Image credits: Our own
Hindi

प्रतापगढ़ में 421 महिला वोटर अधिक

प्रतापगढ़ में 128729 पुरुष और 128308 महिला मतदाता हैं। ऐसे में वोट का अंतर केवल 421 का है।

Image Credits: social media