वो लेडी IPS जिन्हें कहते ब्यूटी विद ब्रेन, नाम से थर्राते गैंगस्टर्स
Rajasthan Oct 21 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
लाखों लड़कियों की हैं रोल मॉडल
22 साल की उम्र में IPS बनने वाली पूजा अवाना जयपुर में पहले भी तैनात रह चुकी हैं। अपनी वर्किंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं और अभी हाल ही में उनको नए जिले दूदू का प्रभार दिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान की दंबग महिला अफसर
अमृता दुहान राजस्थान की दंबग महिला अफसर हैं। वो जोधपुर जिले में एसपी हैं। जोधपुर नशा तस्करों का गढ है , तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर भी फायर किए थे। उनकी टीम ने अच्छा सबक सिखाया।
Image credits: social media
Hindi
अफीम के गढ़ में बनी हैं हीरो
किसान की बेटी और दो बच्चों की मदर हैं ये अफसर। जयपुर के बाद अब झालावाड़ जिले की जिम्मेदारी संभाल रही है। झालावाड़ यानि राजस्थान में अफीम का गढ़।
Image credits: social media
Hindi
अफीम के गढ़ में बनी हैं हीरो
किसान की बेटी और दो बच्चों की मदर हैं ये अफसर। जयपुर के बाद अब झालावाड़ जिले की जिम्मेदारी संभाल रही है। झालावाड़ यानि राजस्थान में अफीम का गढ़।
Image credits: social media
Hindi
निर्भया स्क्वायड टीम की हैड हैं रानू
रानू शर्मा चेहरे से जितनी सौम्य काम में उतनी ही कड़क। आरपीएस अफसर हैं। फिलहाल इनके पास जयपुर में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वह निर्भया स्क्वायड टीम की हैड है