कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ने इस बार खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी गुड़ामलानी से 6 बार विधायक रह चुके हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में इनका काफी मजबूत पकड़ है।
हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर समर्थक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उन्हें मनाने के जुट गए हैं। हालांकि उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार किया है।
हेमाराम चौधरी ने कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे को एक लेटर भी भेजा दिया है जिसमें लिखा है कि उनकी सीट पर किसी युवा को मौका दे दीजिए।
हेमाराम चौधरी ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। इस पर 17 अक्टूबर को पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर में बैठक कर उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया था।
हेमाराम चौधरी राजस्थान कांग्रेस की कैबिनेट में शामिल रहे हैं। वह तीन बार मंत्री रह चुके हैं। इस समय वह वन मंत्री के पद पर हैं।
राजस्थान में गहलोत गुट और पायलट गुट तो जगजाहिर है। ऐसे में हेमाराम चौधरी पायलट गुट के नेता माने जाते थे।