भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रह चुकी आशा मीणा ने सवाई माधोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
आशा मीणा ने रणथंभौर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर इसके बाद अपने कार्यालय की शुरुआत की।
आशा मीणा पिछले लंबे समय से विधानसभा में एक्टिव थीं लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज करके किरोड़ीलाल मीणा को टिकट दिया जिसके बाद अब आशा मीणा ने निर्दलीय ताल ठोक दी है
सवाई माधोरपुर से इसबार भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा से आशा मीणा की सीधी टक्कर होगी।
सवाई माधोपुर में पार्टी की गतिविधियों में हमेशा शामिल होने वाली आशा मीणा को इस बार पार्टी से टिकट मिलने की काफी उम्मीद थी, लेकिन उनकी जगह किरोड़ी लाल मीणा को टिकट दे दिया गया।
सवाई माधोपुर की जनता के बीच आशा मीणा ने काफी मजबूत पकड़ बना रखी है। खासकर महिला वर्ग के वह काफी करीब हैं।
सवाई माधोपुर में मीणा समाज और बाकी की जनता के बीच लंबे समय से एक्टिव रहने वाली आशा मीणा चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा को मुश्किल में डाल सकती हैं।