जयपुर से खबर आई है, जहां बाबा बागेश्वर के नाम से फ्रॉड हो रहा है। सोशल मीडिया के जरिए बाबा बागेश्वर धाम की फोटो लगाकर कुछ लोग लकी ड्रा निकालने के नाम पर भक्तों से रुपए ठग रहे हैं ।
ऐसा लाखों लोगों के साथ किया जा चुका था। लेकिन जब लोगों को संदेह हुआ, तो जीत नाम के युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई और साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
जीत ने बताया वो इंस्टाग्राम पर रील देख रहे थे। इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम के नाम से लकी ड्रा का मैसेज आया। उसे मैसेज पर क्लिक किया तो वह मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर चला गया।
चैटिंग करते ही एक ऑटो जेनरेटेड मैसेज आया जिसमें लिखा था बाबा बागेश्वर धाम लकी ड्रा में आपका स्वागत है। 199 का कूपन लेने के लिए उसे पर जानकारी लिखी हुई थी।
ठगों ने यह भी स्कीम चला रखी थी कि अगर कोई व्यक्ति पांच कूपन लेता है तो उसे एक कूपन फ्री मिलेगा और स्कॉर्पियो, कार से लेकर लाखों कैश भी इनाम के तौर पर दिया जाएगा।
25 अक्टूबर को इस लकी ड्रा का इनाम निकला। एक को बुलेट जीतना दिखाया गया। रजिस्ट्रेशन के नाम पर उससे करीब 10 हजार और इंश्योरेंस के नाम पर 20 हजार मांगे गए।