Hindi

जो बेटी कभी चूल्हे-चौकी में करती थी काम, वो बनी करोड़ों लोगों की चहेती

Hindi

टॉप 12 में कौशल्या का चयन

राजस्थान की कौशल्या चौधरी का सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो मास्टरशेफ में टॉप 12 में चयन होने पर नाम चर्चा में है। यूट्यूबर कौशल्या मास्टर शेफ में अपनी अलग छाप छोड़ी है।

Image credits: social media
Hindi

कौशल्या ने दादी से मारवाड़ी रेसिपी बनानी सीखी

कौशल्या मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के कुड़ी गांव की रहने वाली है। कौशल्या ने अपनी दादी से मारवाड़ी रेसिपी बनाने सीखी। रेसिपी के वीडियो बनाकर अपलोड करने लगी।

Image credits: social media
Hindi

पूरी दुनिया में पहचान बना चुकी है कौशल्या

जब रियलिटी शो से कौशल्या के पास फोन आया तो उसने मजाक समझ फोन काट दिया। लेकिन आज परिणाम कुछ और ही है। इसी शो के चलते उसकी पहचान पूरी दुनिया में हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

40 हजार से कौशल्या ने टॉप 40 में बनाई जगह

जोधपुर में ऑडिशन देने के बाद जब दिल्ली जाने की बारी आई तो वहां 40 हजार प्रतिभागी थे जिनमें से कौशल्या ने टॉप 40 में अपनी जगह बनाई।

Image credits: social media
Hindi

मास्टर शेप में ऐसे टॉप पर पहुंची वो

कौशल्या को केवल रेसिपी बनानी आती थी लेकिन उसे पता चला कि इस शो में तो कैटरिंग और डिजाइन के भी नंबर जुड़ते हैं इसके बाद उसने यूट्यूब पर यह सब कुछ सीखा।

Image credits: social media
Hindi

9 साल उम्र में बनाई ती बाजरे की रोटी

कौशल्या जब 9 साल की थी तब पहली बार उसने बाजरे की रोटी बनाई थी फिर धीरे-धीरे घर का खाना बनाना सीख गई तो दादी ने सजेशन दिया कि मारवाड़ी रेसिपी बनाने का चैनल बनाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

25 लाख लोग कौशल्या को करते हैं फॉलो

कौशल्या के वीडियो इतने पॉपुलर हुए कि राजस्थान ही नहीं गुजरात में भी पसंद किया जाने लगे। आज उनके प्लेटफार्म को 25 लाख (2.5 मिलियन) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: social media

कौन हैं राजस्थान के तीन युवा विधायक जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम

कौन हैं ये राजस्थान के 606 मतदाता जिनका रखा जा रहा खास ख्याल

जानें कौन है ये भाजपा नेता जिसने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कांग्रेस ने पति को टिकट दिया तो पत्नी हुई नाराज, जानें कौन हैं ये