कौन है 19 साल की लड़की, 200 मॉडल के बीच जीता मिस यूनिवर्सल का खिताब
Rajasthan Oct 31 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
विप्रा ने 2 हजार मॉडल पछाड़ा
मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया कॉन्टेस्ट में विप्रा ने 2 हजार मॉडल के बीच यह मुकाम हासिल किया है। वह मेक्सिको में होने वाले वर्ल्डवाइड प्रोग्राम में इंडिया को रिप्रेजेंट करेगी।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर सिटी की ही रहने वाली है
विप्रा मूल रूप से उदयपुर सिटी की ही रहने वाली है। जिसने 5 साल की उम्र से ही घरवालों के सपोर्ट के चलते मॉडलिंग करना शुरू कर दिए था।
Image credits: social media
Hindi
फिल्मों में काम कर चुकी है विप्रा
विप्रा ने धीरे-धीरे उसे कई फोटोशूट और अन्य लोकल और टीवी ऐड में भी काम करने का मौका मिला। इन सभी को विप्रा ने बखूबी तरीके से पूरा किया। वह राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
विप्रा के सफलता के मंत्र
विप्रा ने कहा कि यह खिताब जीतने के लिए उन्होंने वैसे तो कई विशेष मेहनत नहीं की लेकिन बस कॉन्टेस्ट की डेट आने के साथ ही उसने एकाग्र होकर अपनी फिटनेस और ब्यूटी का ध्यान रखा।
Image credits: social media
Hindi
अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रही है विप्रा
आपको बता दें कि विप्रा महज 19 साल की है जिसकी अभी कॉलेज की पढ़ाई को शुरू हुए भी करीब एक से डेढ़ साल ही हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
पूरी दुनिया में रोशन करेगी राजस्थान का नाम
राजस्थान की बेटी का कहना है कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में हमेशा आगे जाना चाहती है और केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहती है।
Image credits: social media
Hindi
भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन
राजस्थान की बेटी का कहना है कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में हमेशा आगे जाना चाहती है और केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहती है।