Hindi

सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, रोड शो में गूंजता रहा पायलट-पायलट

Hindi

सचिन पायलट ने आज दाखिल किया नामांकन

राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली टोंक जिले से आज सचिन पायलट ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

नामांकन के दौरान पायलट के परिवार का कोई नहीं था

इस नामांकन प्रक्रिया में उनके परिवार का कोई सदस्य उनके साथ नहीं था। पत्नी सारा खान भी वहां नजर नहीं आईं।

Image credits: Our own
Hindi

नामांकन दाखिल करने से पहले किया रोडशो

टोंक जिले में नामांकन दाखिल करने से पहले हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ पायलट ने रैली निकाली।

Image credits: Our own
Hindi

रथ पर सवार होकर निकले जनता के बीच निकले पायलट

सचिन पायलट और अन्य सीनियर नेताओं के लिए एक ट्रक को रथ के रूप में बनाया गया था।‌ इसमें पूर्व मंत्री रघु शर्मा, सीनियर कांग्रेसी नेता हरीश मीणा समेत कई नेता और समर्थक मौजूद थे। 

Image credits: Our own
Hindi

सचिन पायलट ने सीनियर नेताओं के लिए कही ये बात

सचिन पायलट ने बोले, सीनियर नेताओं ने कहा है माफ करो और आगे बढ़ो। बस इसी को फॉलो करते हुए अब आगे बढ़ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पायलट के नामांकन से पहले जारी फोटो में गहलोत की भी फोटो

सचिन पायलट ने अपने नामांकन से पहले जारी किए गए पोस्टर में अशोक गहलोत की फोटो भी दी थी।‌

Image credits: social media

करवाचौथ से पहले टूट गई सचिन-सारा की जोड़ी: अमेरिका से शुरू थी लवस्टोरी

सचिन पायलट ने सारा से लिया तलाक: चुनावी एफिडेविट में लिखा-डायवर्स

सरदार पटेल न होते तो पाकिस्तान में होता जोधपुर, जानें कैसे

करवा चौथ पर राजस्थान के इस मंदिर में सुहागिनें करती हैं विशेष पूजा