Rajasthan

मां ईसाई-पिता मुस्लिम, बेटी ने की हिंदू से शादी, जानिए सारा के सीक्रेट

Image credits: social media

अलग-अलग रास्ते पर अब सचिन और सारा

सचिन पायलट और सारा की राहें अब अलग-अलग हो चुकी हैं। सचिन राजनेता हैं उनके बारे में सब जानते हैं, लेकिन बहुत लोग सारा के बारे में जानते हैं।

Image credits: social media

सारा पायलट का परिवार

सारा का जन्म कश्मीर में हुआ है। उनके पिता फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ‌वहीं भाई उमर अब्दुल्ला भी नेता है।‌

Image credits: social media

मां ईसाई तो पिता कशमीरी मुस्लिम...

सारा की मदर ईसाई थीं लेकिन शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपना लिया।‌ वहीं सारा की भाभी हिंदू समुदाय से हैं, हालांकि उनके बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी नहीं है।

Image credits: social media

सारा की दो सिस्टर भी हैं हिना और सफिया

सारा की दो सिस्टर भी हैं हिना और सफिया।‌ सारा ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है और वह एक ट्रेंड योगा टीचर भी हैं।‌ 2014 में उन्होंने दिल्ली के एक स्कूल में योगा क्लास भी दी थी।‌

Image credits: social media

सारा एक एनजीओ भी चलाती हैं...

सारा एक सोशल वर्कर भी हैं।‌ साल 2009 में उन्होंने अपनी एक मित्र के साथ मिलकर एक एनजीओ भी खोला था।‌ सारा फिलहाल दिल्ली में अपने पिता के घर में रह रही हैं।

Image credits: social media

सचिन और सारा के माता-पिता दोस्त थे

सचिन और सारा के माता-पिता दोनों आपस में दोस्त थे और उन्हीं के कारण सचिन और सारा की मुलाकात लंदन में हुई थी।‌ लंदन में दोनों साथ ही पढ़ते थे।

Image credits: social media