Hindi

इस सांसद पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं 2 पत्नियां

Hindi

BJP सांसद के लिए 2 पत्नियों ने रखा करवाचौथ

पति की लंबी उम्र के लिए आज सभी पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक नेता ऐसा भी है जिनके लिए एक नहीं बल्कि दो पत्नी यह उपवास रखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अर्जुन लाल मीणा दूसरी बार बने सांसद

हम बात कर रहे हैं सांसद अर्जुनलाल मीणा की। जो उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। अर्जुन लाल मीणा लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं। वह विधायक भी रह चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

सांसद की दोनों पत्नी हैं आपस में बहनें

सांसद अर्जुनलाल मीणा की दो पत्नी हैं। एक पत्नी मीनाक्षी और दूसरी राजकुमारी है। हालांकि दोनों आपस में बहने हैं जिसे सांसद अर्जुन लाल मीणा को एक बेटा और एक बेटी है।

Image credits: social media
Hindi

एक पत्नी टीचर तो दूसरी करती है बिजनेस

दोनों राजनीति में सक्रिय नहीं है। राजकुमारी तो सरकारी टीचर है, जबकि मीनाक्षी गैस एजेंसी की मालकिन, करवाचौथ के दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी ज्यादा वायरल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दोनों एक साथ करेंगी अपने चांद का दीदार

आज सांसद की दोनों पत्नी शाम को सांसद के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाएगी। वही सांसद अर्जुन लाल खुद भी मेवाड़ क्षेत्र की पारंपरिक टोपी पहने हुए ही ऐसे कार्यक्रमों में नजर आते हैं।

Image credits: social media

सचिन-सारा का तलाक: 'अब बच्चे किसके पास रहेंगे, 1 साल पहले दिखे थे साथ

सचिन पाटलट-सारा के तलाक के पीछे 19 साल का फ्लैशबैक तो नहीं...

सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, रोड शो में गूंजता रहा पायलट-पायलट

करवाचौथ से पहले टूट गई सचिन-सारा की जोड़ी: अमेरिका से शुरू थी लवस्टोरी