Hindi

सचिन-सारा का तलाक: 'अब बच्चे किसके पास रहेंगे, 1 साल पहले दिखे थे साथ

Hindi

सचिन-सारा के बेटे किसके साथ?

सचिन पायलट और सारा ने तलाक ले लिया है। परिवार से लेकर सियासत के गलियारों में चर्चा है कि दोनों के अलग अलग होने के बाद अब उनके बेटे किसके साथ रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

एक का नाम विहान तो दूसरे का आरन

पायलट दंपति के दो बेटे हैं।‌ छोटे का नाम विहान और बड़े बेटे का नाम आरन है। दोनों स्कूल में पढ़ रहे हैं और बड़ा बेटा आरान फुटबॉल खिलाड़ी है। वह एफसी गोवा फुटबॉल टीम में गोलकीपर है।

Image credits: facebook
Hindi

पायलट की डिप्टी सीएम की शपथ पहुंचे थे दोनों

5 साल पहले जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, उस समय पत्नी सारा और दोनों बेटे वहां मौजूद थे।‌ उसके बाद पिछले साल दादा राजेश पायलट की समाधि स्थल पर करने गए थे।

Image credits: social media
Hindi

पापा की शपथ में पहुंचे थे दोनों बेटे

5 साल पहले जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, उस समय पत्नी सारा और दोनों बेटे वहां मौजूद थे।‌ उसके बाद पिछले साल दादा राजेश पायलट की समाधि स्थल पर करने गए थे।

Image credits: social media
Hindi

एक सारा के पास तो दूसरा पायलट के पास रहेगा?

कुछ दिन पहले बड़े बेटे आरन को पायलट के साथ देखा गया था, अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बेटा सारा के साथ तो दूसरा बेटा पायलट के साथ रह रहा है।

Image credits: social media

सचिन पाटलट-सारा के तलाक के पीछे 19 साल का फ्लैशबैक तो नहीं...

सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, रोड शो में गूंजता रहा पायलट-पायलट

करवाचौथ से पहले टूट गई सचिन-सारा की जोड़ी: अमेरिका से शुरू थी लवस्टोरी

सचिन पायलट ने सारा से लिया तलाक: चुनावी एफिडेविट में लिखा-डायवर्स