वो 5 IAS पत्नियां जो पहली बार मनाएंगी करवाचौथ, रोमांटिक है अफसर कपल
Rajasthan Nov 01 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
विधायक की पत्नी हैं IAS परि बिश्नोई
ये हैं 2019 बैच और राजस्थान कैडर की आईएएस परि बिश्नोई, जिनकी शादी हरियाणा के विधायक भव्य बिश्नोई से इस साल शादी हुई है। परि पहली बार अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
दूदू कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की जोड़ी
बात करते हैं राजस्थान के नए जिले दूदू की कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की। जिनकी कुछ महीना पहले ही फलोदी के कलेक्टर जसमीत संधू से शादी हुई। अब शादी के बाद यह उनका पहला करवा चौथ है।
Image credits: social media
Hindi
IAS युवराज मरमट की पत्नी IPS पी मोनिका
इस लिस्ट में आईपीएस पी मोनिका भी हैं। हालांकि इनका राजस्थान से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है लेकिन यह राजस्थान के आईएएस पति युवराज मरमट की पत्नी है। दोनों ने 2 हजार में शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस रिया डाबी की जोड़ी
ये हैं आईएएस टीना डाबी की बहन आईएएस रिया डाबी। जो राजस्थान के बानसूर इलाके में एसडीएम के पद पर हैं। पति आईपीएस मनीष कुमार हैं। रिया का यह पहला करवा चौथ व्रत है।
Image credits: social media
Hindi
टीना डाबी का यह करवा चौथ है खास
आईएएस टीना डाबी के लिए भी यह करवा चौथ काफी ज्यादा खास है क्योंकि आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी होने के बाद बीते दिनों उन्हें बेटा हुआ जिसके बाद अभी यह पहला करवा चौथ होगा।