Hindi

वो 5 IAS पत्नियां जो पहली बार मनाएंगी करवाचौथ, रोमांटिक है अफसर कपल

Hindi

विधायक की पत्नी हैं IAS परि बिश्नोई

ये हैं 2019 बैच और राजस्थान कैडर की आईएएस परि बिश्नोई, जिनकी शादी हरियाणा के विधायक भव्य बिश्नोई से इस साल शादी हुई है। परि पहली बार अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

दूदू कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की जोड़ी

 बात करते हैं राजस्थान के नए जिले दूदू की कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की। जिनकी कुछ महीना पहले ही फलोदी के कलेक्टर जसमीत संधू से शादी हुई। अब शादी के बाद यह उनका पहला करवा चौथ है।

Image credits: social media
Hindi

IAS युवराज मरमट की पत्नी IPS पी मोनिका

इस लिस्ट में आईपीएस पी मोनिका भी हैं। हालांकि इनका राजस्थान से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है लेकिन यह राजस्थान के आईएएस पति युवराज मरमट की पत्नी है। दोनों ने 2 हजार में शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस रिया डाबी की जोड़ी

ये हैं आईएएस टीना डाबी की बहन आईएएस रिया डाबी। जो राजस्थान के बानसूर इलाके में एसडीएम के पद पर हैं। पति आईपीएस मनीष कुमार हैं। रिया का यह पहला करवा चौथ व्रत है।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी का यह करवा चौथ है खास

आईएएस टीना डाबी के लिए भी यह करवा चौथ काफी ज्यादा खास है क्योंकि आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी होने के बाद बीते दिनों उन्हें बेटा हुआ जिसके बाद अभी यह पहला करवा चौथ होगा।

Image credits: social media

सेलेब्रिटीज से लेकर हर सुहागिन की पसंद है राजस्थान की ये खास मेहंदी

मां ईसाई-पिता मुस्लिम, बेटी ने की हिंदू से शादी, जानिए सारा के सीक्रेट

इस सांसद पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं 2 पत्नियां

सचिन-सारा का तलाक: 'अब बच्चे किसके पास रहेंगे, 1 साल पहले दिखे थे साथ